मेष (Aries):-
Cards:- The Hanged Man
परिवार में किसी नए व्यवसाय को शुरू करने को लेकर मतभेद हो सकते हैं. अपने अक्कड़ और गुस्सैल स्वभाव के चलते आप किसी की भी बात को सुनने को तैयार नहीं हैं. हो सकता हैं, कि आपके इस स्वभाव के चलते अन्य परिजन आपको इस व्यवसाय में शामिल ही न होने दें. किसी स्थिति में सामने वाले ने आपको आईना दिखा दिया हैं. जिसके चलते अब आपको अपने व्यवहार पर शर्मिंदगी हो सकती हैं. खुद में बदलाव लाने का प्रयास कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ बढ़ती मित्रता लोगों के बीच ईर्ष्या को उत्पन्न कर सकती हैं. जिसके चलते आपसे हुई किसी गलती की शिकायत उच्च अधिकारी से कर दी गई है. हो सकता हैं, कि उच्च अधिकारी किसी एक का विभाग बदल दें. जीवनसाथी के माता पिता के साथ अपने रिश्ते में सुधार ला सकते हैं. जिससे सभी लोगों के बीच आपसी प्रेम और शांति बनी रहें.
स्वास्थ्य: अधिक योगा और व्यायाम करने के कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता हैं. परिजन आपकी इन दोनों आदतों से परेशान हो सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: काफी समय पूर्व किसी जमीन की खरीदी पर अनुबंध पत्र बनवा लिया था. पर अब उसमें परेशानी आ सकती है. बिना रजिस्ट्री के आप उसके मालिक नहीं रह पाएंगे.
रिश्ते: ससुराल पक्ष के लोगों के साथ व्यवहार थोड़ा असंयमित होने से आपके परिवार के सभी लोग नाराज हो सकते हैं.
दिशा भटनागर