Tarot Rashifal 20 April 2025 Kark (Cancer): कर्क वाले पैसों को लेकर चिंतित हो सकते है, जानिए स्वास्थ्य कैसा रहेगा

Tarot Rashifal 20 April 2025 Kark (Cancer): कर्क वाले ऐसे अवसर जिनसे आर्थिक के साथ सामाजिक स्थिति को भी बेहतर बनाया जा सके. उनका चयन करना दुविधा में डाल सकता है. हो सकता है कि आप अपने कार्य से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो पा रहे है.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कर्क (Cancer):-
 Cards:- Seven of cups

जब सामने काफी अलग अलग अवसर नजर आ रहे हैं.  ऐसे में सही अवसर का चयन करना काफी कठिनाई भरा हो सकता हैं. ऐसे अवसर जिनसे आर्थिक के साथ सामाजिक स्थिति को भी बेहतर बनाया जा सके. उनका चयन करना दुविधा में डाल सकता है. हो सकता है कि आप अपने कार्य से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो पा रहे है. सामने वाले आपके कार्य की सफलता को देखकर आपसे ईर्ष्या कर रहे है. पर आपको मिली सफलता आपके लिए सिर्फ संतोषजनक साबित हो रही है. नए शुरू व्यवसाय को जमाने के सभी प्रयत्न अभी आपको फीके फीके महसूस हो रहे है. आपकी सोच उस कार्य को काफी अलग तरीके से करने को लेकर अलग सी है. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के बाद नया विभाग और लोग आपसे थोड़े अपरिचित है. जिसके चलते अभी कार्य में पूरी तरह से रुचि नहीं उत्पन्न हो पा रही है. थोड़ा अविश्वास सा उत्पन्न हो सकता है. कुछ लोगों और स्थितियों से बच कर रहने की सलाह दी जा सकती है. अपनी मेहनत के अनुरूप पारिश्रमिक या वेतन न मिलने से व्यवहार में थोड़ी खिन्नता बढ़ने लगी है. खुद को बेहतर बनाने के प्रयास में परिजनों के साथ कम समय व्यतीत करते है. जीवनसाथी इस बात के चलते कुछ नाराज़ हो सकता है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें . कार्य की अधिकता और बढ़ते तनाव के चलते अवसादग्रस्त होने की संभावना नजर आ सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर चिंतित हो सकते है. किसी मित्र को दिए उधार की वापसी की कोई उम्मीद अभी नजर नहीं आ रही हैं. 

रिश्ते: प्रिय के साथ किसी अन्य की बढ़ती नजदीकियों से मन परेशान है. प्रिय के साथ बातचीत कर सकते है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement