मेष (Aries): -
Cards: - The Sun 🌞
आगे आने वाला समय पहले से अधिक ऊर्जावान और उत्साहित होकर कार्य करने की प्रेरणा लेकर आ रहा हैं. अपनी पिछली चुनौतियों और असफलताओं को पीछे छोड़कर आगे सही दिशा की तरफ अग्रसर होना हैं. अपनी सफलता के नशे में इतना बेखबर न हो जाएं. कि आगे आने वाले अच्छे अवसर हाथ से निकल जाएं. संतान प्राप्ति की सूचना मिल सकती हैं. कार्य की अधिकता के चलते यदि परिजनों और मित्रों के साथ समय व्यतीत नहीं कर पा रहे हैं. तो जल्द ही अपने करीबियों के साथ अपना आनंदमय समय व्यतीत कर सकते हैं. अति आत्मविश्वास कई बार कार्यों को बिगड़ सकता हैं. इस बात से सजग रहें. नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ साथ परिवर्तन भी होने की संभावना बन रही हैं. कार्यों को लेकर लापरवाही न करें. समय पर कार्यों को पूरा कर सामने वाले के दिल में अपने लिए विश्वास जगा सकते हैं.
स्वास्थ्य: जीभ का चटोरापन तबियत को खराब कर सकता हैं. अपने खानपान पर थोड़ा नियंत्रण करें. सुपाच्य और पौष्टिक भोजन का सेवन कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: कही से काफी बड़ी धनराशि मिलने की उम्मीद हो सकती हैं. सामने वाले ने आपको आपकी मेहनत का फल देने का फैसला किया है.
रिश्ते: विवाह की बात चल सकती है. माता के साथ अपने मन की बात को कह सकते हैं.
दिशा भटनागर