मिथुन (Gemini):-
Cards:- Two of wands
नौकरी को लेकर दुविधा होने लगी हैं. कुछ अच्छे अवसर नौकरी में आ सकते है. जिसको प्राप्त कर खुद की काबिलियत को सबके सामने ला सकते हैं. हो सकता हैं, कि अच्छी नौकरी के लिए परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. इस बात को लेकर मन में हलचल मची हुई है. परिवार से दूर जाने की बात आपके लिए मुश्किल बढ़ा सकती है. विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर रहे है. किसी अच्छे शिक्षा संस्थान से सूचना आने की प्रतीक्षा कर रहे है. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना भी प्राप्त हो सकती है. किसी नए कार्य की शुरुआत अपने परम मित्र के साथ करने की इच्छा मन में लंबे समय से थी. अब इस इच्छा को मूर्त रुप देंगे. जीवनसाथी की झूठ बोलने की आदत के चलते किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते है. सामने वाला अपनी इस आदत में बदलाव लाने को तैयार ही नहीं है. उसके सबसे करीबी व्यक्ति से आप इस बात को साझा कर सकते हैं. ताकि वो उसको समझा सके.
स्वास्थ्य: अस्थमा होने के लक्षण दिखाई दे सकते है. चिकित्सक से परामर्श लेकर सभी जरूरी जांचे करवाएं.
आर्थिक स्थिति: मकान को आगे बनवाने पर विचार कर सकते है. सारी जमापूंजी का हिसाब देखेंगे.
रिश्ते: किसी के साथ रिश्ते में गलतफहमी हो गई है. आपसी बातचीत कर इस रिश्ते को ठीक करने का प्रयास करें.
दिशा भटनागर