कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Page of cups
किसी रिश्ते को लेकर दुविधा की स्थिति बन सकती हैं. सामने वाला आपके साथ रिश्ता रखना भी चाहता हैं,या नहीं. ये बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रही हैं. जीवन में किसी कम उम्र के व्यक्ति का साथ किसी नए व्यवसाय की योजना के शुरू होने की संभावना बना सकता हैं. इस व्यक्ति के सान्निध्य में ना केवल आप व्यावसायिक विकास करेंगे. साथ ही सुख और शांति भी प्राप्त होगी. जल्द ही कुछ अच्छे अवसर कार्य क्षेत्र में आने वाले हैं. अपने बचपने को छोड़कर गंभीरता अपनाएं. और अच्छे अवसर को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करें. आलसीपन और लापरवाही आपको अच्छे अवसरों और धन लाभ से दूर कर सकती हैं. अपने दिमाग में सभी विकल्पों को खुला रखें और कार्य की मांग के अनुसार ही आगे बढ़े. जल्दबाजी से कोई निर्णय न लें. पहले स्थितियों को समझे और फिर सही निर्णय लें. इस समय आपके अचेतन मन से कुछ संकेत प्राप्त हो सकते हैं. उनको समझें. वो आपके लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे.
स्वास्थ्य:यदि काफी समय से खांसी और जुकाम से परेशान हैं. तो इसे साधारण समझकर अनदेखा न करें.
आर्थिक स्थिति:पैसों का सही उपयोग आपको धन संचित करने में मदद कर सकता हैं. धन का निवेश सही जगह पर करें.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ किसी भद्दा मजाक आपको दूसरों की निगाहों में गिरा सकता है. सोच समझकर बोले और मजाक करें.
दिशा भटनागर