टैरो राशिफल 17 मई 2025: शनिवार के दिन कर्क वालों का धन खर्च हो सकता है कम, प्रेमी से हो सकती है अनबन

Tarot horoscope 17 मई 2025: किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं. जो कार्यों को पूरा करने के लिए नैतिक मूल्यों को ताक पर रखता आया है. उसकी ये आदत आपको आकर्षित अवश्य कर सकती हैं. पर दूरगामी परिणामों की सोच इन बातों से दूर रहने की सलाह देगी.

Advertisement
Cancer Tarot Horscope Cancer Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

कर्क (Cancer):-
Cards:- Five of swords 

किसी की नकारात्मक और चालाकी भरी सोच ने आपके कार्यों में काफी मुसीबतें खड़ी कर दी है. जीवन में कुछ ऐसा घटित हो सकता हैं. जिससे काफी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन यादों से बाहर निकलने के लिए स्वयं को नए कार्यों की तरह ले जाने का प्रयास कर सकते हैं. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं. जो कार्यों को पूरा करने के लिए नैतिक मूल्यों को ताक पर रखता आया है. उसकी ये आदत आपको आकर्षित अवश्य कर सकती हैं. पर दूरगामी परिणामों की सोच इन बातों से दूर रहने की सलाह देगी. कुछ लोग आपके जीवन से ईर्ष्या करते है. हालांकि आप काफी धनवान या प्रभावशाली व्यक्ति नहीं है. पर आपके व्यक्तित्व का आकर्षण लोगों को प्रभावित करता आया है. सभी को लेकर चलने की आपकी आदत आसानी से दोस्त बन देती है. पर यही वजह कुछ लोगों को आपसे जलने को भी मजबूर करती है. पर आपको उनको किसी भी तरह खुद पर हावी नहीं होने देना हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: सिर पर चोट लगने की संभावना बन रही है. किसी के साथ हाथापाई हो सकती है. 

आर्थिक स्थिति: अनैतिक तरीकों से कमाया धन व्यर्थ के कामों में खर्च हो सकता है. किसी वस्तु के चोरी होने का डर सता सकता है. 

रिश्ते: प्रिय के साथ अनबन हो सकती है. लंबे समय से दूर मित्र से मुलाकात संभव है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement