तुला (Libra):- Cards:-Eight of swords
किसी के विचारों से इतने प्रभावित हो सकते हैं. कि सामने वाले से अपने सभी निर्णयों को लेने में मदद मांग सकते हैं. ये स्थिति आगे भविष्य में आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं. अपने निर्णय स्वयं लेने के प्रयास करें. आगे बढ़कर मदद करने वालों की नीयत को पहचानना जरूरी हैं. हो सकता है कि कोई मदद के बहाने आपको परेशान करने की मंशा रखता हो. प्रिय के साथ विवाह की इच्छा को परिजनों की सहमति अभी तक नहीं मिलने से मन में शंका होने लगी है. कार्य क्षेत्र में किसी कार्य में सामने वाले ने रुकावट डाल दी हैं, जिस कारण आपको उच्च अधिकारियों से डांट पड़ सकती है. समय रहते अपनी समस्या का समाधान कर अपनी स्थिति को सामने वालों के सामने मजबूत करने की कोशिश आपका मान सम्मान बढ़ा सकती हैं. आगे बढ़कर सभी परिस्थितियों का सामना हिम्मत और संयम से करें. शुरू में कुछ परेशानी अवश्य हो सकती हैं पर दूरगामी परिणाम बेहतर होंगे.
स्वास्थ्य: आंखों में लगातार किरकिरी महसूस कर सकते है. किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाएं. किसी के सुझाव से किसी भी औषधि का उपयोग न करें.
आर्थिक स्थिति: सामने वाले के साथ व्यवसाय में साझेदारी अच्छा लाभ दे सकती हैं. पैसों का निवेश सही जगह पर करें. जल्दबाजी में कोई भी आर्थिक निर्णय न लें.
रिश्ते: पूर्व में प्रेम संबंध में अच्छा धोखा मिलने से किसी भी नए रिश्ते में बंधने से डर लग सकता है. किसी व्यक्ति से मुलाकात इस डर से बाहर निकलने में मदद कर सकती हैं.
दिशा भटनागर