Tarot Rashifal 17 March 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति हो सकती है बेहतर, जल्दबाजी से बचें

Tarot Rashifal 17 March 2025 Dhanu(Sagittarius): कार्य क्षेत्र में किसी दूसरे स्थान पर जाकर किसी योजना पर काम करने की जिम्मेदारी आपको प्राप्त हुई है. इस कार्य को किस तरह नए लोगों के साथ पूरा कर पाएंगे.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

धनु (Sagittarius):- Cards:- Knight of wands

अधीरता स्वभाव में इतनी अधिक हो सकती है कि किसी भी कार्य को करते ही परिणाम की प्रतीक्षा करने लगते है. धैर्य और संयम के साथ आपकी कोई भी मित्रता नहीं है. इसी जल्दबाजी के चलते कई बार कुछ कार्यों में पर्याप्त सफलता नहीं प्राप्त कर पाए है. फिर भी अपनी उन बातों से कोई सबक नहीं लिया है. प्रेम संबंध में सब कुछ चट मांगनी और पट ब्याह की सोच बनाना काफी मुश्किल हो गया है. प्रिय के परिजनों ने अभी इस रिश्ते पर सोचने के लिए समय लिया है, जिसके चलते मन में बेचैनी बढ़ रही है. कार्य क्षेत्र में किसी दूसरे स्थान पर जाकर किसी योजना पर काम करने की जिम्मेदारी आपको प्राप्त हुई है. इस कार्य को किस तरह नए लोगों के साथ पूरा कर पाएंगे. ये सोचकर काफी परेशान हो सकते है. हालांकि उच्च अधिकारियों ने आपको आश्वासन दिया हैं कि सभी लोग आपके साथ बेहतर व्यवहार करेंगे. संतान के साथ समय व्यतीत करना एक सुखद अनुभव रहा है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: कार्य को पूरा करने के चक्कर में खानपान में अनियमितता बनी हुई है. जिसके चलते पाचन संबंधी परेशानी हो रही है. 

आर्थिक स्थिति: कहीं विदेश भ्रमण की तैयारी कर रहे है. धन का निवेश सोच समझकर करेंगे. 

रिश्ते: मित्रों के साथ मुलाकात हो सकती है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तनाव आ रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement