कन्या (Virgo):-
Cards:- Ace of swords
नौकरी में परिवर्तन की इच्छा जल्द ही पूरी होंगे वाली है. किसी कारणवश अब आप इस जगह कार्य नहीं करना चाह रहे है. कुछ जगह नौकरी के लिए आवेदन भी दे चुके है.अब प्रतीक्षा है,नौकरी प्राप्ति के समाचार की मिलने की.आपकी उम्मीद अब खत्म हो रही है.अचानक से आपको नौकरी प्राप्ति की सूचना मिल सकती है.इस नौकरी की इच्छा आपको काफी समय से थी.नौकरी में आपको उच्च पद के साथ अच्छी भी वेतन वृद्धि भी मिल रही है.इस नौकरी में आगे आपको विदेश जाने के मौके भी मिल सकेंगे.आपके लिए सोने पा सुहागा जैसी स्थिति हो गई है.आपके परिजनों ने आपके लिए एक अच्छा विवाह संबंध खोजा है.पर अभी आप विवाह न करके अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने की इच्छा रखते हैं.हिम्मत करके अपने परिजनों को इस बात से अवगत करा सकते हैं.
स्वास्थ्य : कान में दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं. नन्हें मेहमान की तबीयत मौसम के चलते खराब हो होने से चिंता बनी हुई है.पैर में चोट लग सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आ रही है. किसी नई नौकरी की शुरुआत आपके मनोबल को ऊंचा बढाने में मददगार साबित होगी. धन का निवेश सोच समझकर कर सकते हैं.
रिश्ते: मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है. किसी रिश्ते में पक्षपात पूर्ण व्यवहार मन को आहत कर सकता है. प्रिय के साथ मुलाकात मन को उत्साहित कर देगी.
दिशा भटनागर