मीन (Pisces):-
Cards :- The Tower
जीवनसाथी के साथ बढ़ता हुआ तनाव इस रिश्ते को खत्म करने की नौबत तक आ गया है. आप इस रिश्ते को एक मौका और देने का प्रयास करना चाह रहे हैं. पर आपका जीवन साथी इस बात के लिए तैयार नहीं हो रहा है. परिजनों के समझाने का भी उसे पर कोई असर नहीं हो रहा है. आप जानते हैं सामने वाला इस निर्णय को लेकर काफी पछताएगा. फिर भी वह आपकी बात सुनने को तैयार नहीं है. पूर्व में कार्य क्षेत्र में अनैतिक तरीके से कुछ कार्यों को पूर्ण किया है.
अचानक से वह सभी कार्य उच्च अधिकारी के सामने अवलोकन के लिए आ गए हैं. इस बात मन में भय समाया हुआ है. कि कहीं गलत तरीके से किए गए कार्यों को लेकर आपको नौकरी से बर्खास्त ना कर दिया जाए. कुछ लोग आपकी पीठ के पीछे आपके बारे में गलत बातें फैला सकते हैं. जिसका असर आपके सामाजिक पारिवारिक और व्यावसायिक तीनों क्षेत्रों में पड़ सकता है. ऐसे लोगों से मुलाकात कर उन्हें फालतू बातें करने से रोकने का प्रयास कीजिए.
स्वास्थ्य : पूर्व में चली आ रही कोई स्वास्थ्य समस्या पुनः वापस आ सकती है आंखों में परेशानी बढ़ती नजर आ रही
है.
आर्थिक स्थिति: जीवनसाथी के फिजूल खर्च से परेशान हो सकते हैं. कर्जदारों के बार-बार तकाजे से परेशान होंगे.
रिश्ते: किसी प्रिय मित्र का दोहरा चरित्र सामने आने से मन अशांत हो चला है. अपने जीवन के कई राज आप उसके समक्ष रख चुके हैं. डर इस बात का है. कि वह उन बातों को लेकर आपको परेशान ना करें.
दिशा भटनागर