मीन (Pisces):- Cards:- Five of cups
अतीत की यादें मन को व्याकुल कर सकती हैं. बार बार खुद को मजबूत बनाने की कोशिश आपको तनाव दे रही है. किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ समय बिता सकते हैं. जिससे मन को थोड़ी शांति प्राप्त हो सकेगी. प्रिय के साथ रिश्ते में सुधार लाने की कोशिश कर रहे है. सामने वाले की मंशा आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचने की बनी हुई है. वो कोई भी ऐसा मौका नहीं जाने देता. जिसमें वो आपको दुःखी न करें. कुछ समय अपने प्रिय के साथ दूरी बनाएं. सामने वाले को आपकी कदर होने दें. किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह से कोई नया व्यवसाय शुरू करने की रूपरेखा बनाएं. जिसमें आप अपने परिजनों को भी शामिल कर सकें. हो सकता हैं, कि परिवार को समय न दे पाने को लेकर थोड़ी नाराजगी बनी हुई हैं. कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी के साथ मिलकर कुछ नए बदलाव करने की कोशिश करेंगे. ये बदलाव सभी सहयोगियों के हित में रखें गए हैं.
स्वास्थ्य: उंगली में लगी चोट आपको दर्द दे रही है. खाने पीने और अन्य कार्यों को करने में असुविधा हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया उधार समय पर वापस नहीं मिल रहा हैं. इस बात से थोड़ी चिंता हो रही हैं.
रिश्ते: जीवनसाथी की तबीयत बार-बार खराब होने से मन चिंतित हो रहा हैं. किसी अच्छी जगह जाने की तैयारी कर सकते हैं.
दिशा भटनागर