मीन (Pisces):-
Cards:- Ten of pentacles
अपने पिता पक्ष या ननिहाल पक्ष से किसी तरह की संपत्ति या धन राशि प्राप्त हो सकती हैं. आपके लिए यह सब अचानक से होगा. इस अचानक से प्राप्त सौगात से काफी खुश होंगे. खुद को बहुत भाग्यशाली मानेंगे. कार्य के लिए कुछ यात्राएं करना पड़ सकती है. इन यात्राओं के दौरान कई विषयों पर जानकारी प्राप्त होगी l अभी हाल में किसी कार्य को सफलता पूर्ण तरीके से पूरा किया है. आगे किसी नए कार्य की योजना पर कार्य शुरू हो गया है. आपके विवाह के लिए कुछ रिश्ते आए है. आपने अपने परिजनों के ऊपर इस बात की जिम्मेदारी सौंप दी है. आपके परिजनों और अपने एक बहुत ही अच्छे रिश्ते पर अपनी सहमति बनती है. यह एक अच्छे और धनवान परिवार की तरफ से आया है. आप सभी की सहमति इस रिश्ते की तरफ है. किसी बड़े घर को खरीदने की हो रही हैं. परिवार के सभी सदस्यों से इस बात को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं.
स्वास्थ्य : पूर्व से चली आ रही त्वचा संबंधी परेशानी से निजात मिल सकती है. गर्भवती महिलाओं के लिए समय सावधानी रखने का है.
आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक अच्छी रह सकती है. किसी को उधार दिया धन वापस मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ नए व्यवसाय को शुरू कर सकते है.
रिश्ते: मनचाहा जीवन साथी मिल सकता है. मित्रों के साथ कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं.
दिशा भटनागर