टैरो राशिफल 15 अप्रैल 2025: कन्या राशि वाले अपनी इच्छाशक्ति को बढ़ाने का प्रयास करें, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 15 अप्रैल 2025: आपके किसी परिचित की मंशा सभी रिश्तेदारों के सामने आपको बुरा साबित करने की हो सकती हैं.बार बार अतीत की बुरी यादों आपके मन को विचलित कर रही हैं.आप वर्तमान स्थिति में खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं.जीवन में अचानक से सब कुछ अस्त व्यस्त होता नजर आ सकता हैं.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कन्या (Virgo):-
Cards:- The Devil

आपके किसी परिचित की मंशा  सभी रिश्तेदारों के सामने आपको बुरा साबित करने की हो सकती हैं.बार बार अतीत की बुरी यादों आपके मन को विचलित कर रही हैं.आप वर्तमान स्थिति में खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं.जीवन में अचानक से सब कुछ अस्त व्यस्त होता नजर आ सकता हैं. चारों तरफ बस अंधेरा नज़र आ रहा हैं. प्रेम संबंध में कड़वाहट बढ़ती जा रही है.आप इस रिश्ते से बाहर निकलना चाह रहे हैं. पर अभी आपको कोई भी रास्ता नज़र नही आ रहा है. आपके अतिवादी विचारों और अत्यधिक सुख की आकांक्षा ने आपके सामने समस्याओं को लाकर खड़ा कर दिया हैं. ये समय काफी धैर्य और संयम से आगे बढ़ने का है. जरा सी भी असावधानी आपके लिए घातक साबित हो सकती है. आपको काफी संभलकर परिस्थितियों का सामना करने की आवश्यकता है. आपको अपनी इच्छाशक्ति को बढ़ाने की प्रयास करना चाहिए.आपका आत्मविश्वास और सकारात्मक विचार आपको हर परिस्थितियों में आगे लेकर जायेगा.

Advertisement

स्वास्थ्य: हाथ पैरों में किसी औषधि के दुष्परिणाम के चलते  सूजन हो सकती है.बार बार चिकित्सक से संपर्क करना पड़ सकता है. जल्दबाजी में कार्य न करे .चोट लगने की संभावना बन सकती है.

आर्थिक स्थिति: किसी ने पैसों को लेकर विश्वासघात किया है.आपकी सिफारिश पर उसने उधार उठाया हैं.जिसके चलते लोग आपसे तकाजा कर सकते हैं.

रिश्ते: विवाह संबंध टूटने की कगार पर है. दोनों के बीच बार बार प्रयासों के बाद भी सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है.जिसके चलते दोनों पक्षों के सभी लोग परेशान है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement