सिंह (Leo):-
Cards:- Three of cups
आने वाला समय उत्सव मनाने का हैं.पुराने लोगों और मित्रों के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने और मिलने का हैं.नए घर में गृह प्रवेश हो सकता हैं,या घर में नन्हें मेहमान के आगमन की सूचना भी मिलने की खबर मिल सकती हैं.यदि आप जीवन में अकेले संघर्ष कर रहे हैं.तो आप अपने दोस्तों की ओर हाथ बढ़ाकर देखें.आपको मदद अवश्य मिलेगी.पुराना कोई प्रियजन जो लंबे समय से आपसे दूर हैं.वो आपसे मिलने आ सकता हैं.कुछ अच्छे परिवर्तन आएंगे.आपके करियर और आर्थिक स्थिति में काफी हद तक परिवर्तन आ सकता हैं.तथा आपकी पुरानी सभी आकांक्षाएं पूरी होंगी.यदि अभी तक कोई कार्य अधूरा है.तो उसके भी जल्द ही पूरे होने की उम्मीद की जा सकती हैं.नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं.नौकरी में मनचाही पदोन्नति भी मिल सकती हैं.प्रिय से अपने मन की बात कहने की हिम्मत कर रहे हैं.छोटे भाई के विवाह के लिए कुछ अच्छे रिश्ते आ सकते हैं.सही निर्णय लेकर आगे बढ़ें.हड़बड़ी में कोई भी काम न करें.
स्वास्थ्य: सिरदर्द के कारण कार्य करने में परेशानी होने लगी हैं.किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: घर के पुनर्निर्माण में अच्छा खासा पैसा लग रहा हैं.जिसके चलते पैसों के इंतजाम को लेकर परेशान हो सकते हैं.
रिश्ते: प्रिय के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं.दोनों अपने परिवार के साथ अपने रिश्ते की बात कर सकते हैं.
दिशा भटनागर