Tarot Rashifal 14 March 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, लापरवाही से बचें

Tarot Rashifal 14 March 2025 Dhanu(Sagittarius): प्रिय के परिजनों के साथ अपने रिश्ते के लिए बात कर सकते है. नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. कार्य क्षेत्र में आया नया अधिकारी अपने कठोर व्यवहार के चलते परेशानी खड़ी कर रहा है.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

धनु (Sagittarius):- Cards :- King of Cups 

अपने रौबदार व्यक्तित्व और नम्र व्यवहार के चलते समाज में काफी लोगों से अच्छे संपर्क  बने हुए है. कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर कार्य कर सकते है. ये प्रयास आपके मान सम्मान में और अधिक वृद्धि करेगा. किसी रिश्ते में चल रही नाराजगी को खत्म करने के लिए वक्त अनुकूल है. आयु से बड़े प्रिय के साथ यदि आपके रिश्ते में अभी तक कुछ ठंडापन सा महसूस करते चले आ रहे थे, तो अब इस रिश्ते में नया मोड़ आ सकता है.

Advertisement

प्रिय के परिजनों के साथ अपने रिश्ते के लिए बात कर सकते है. नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. कार्य क्षेत्र में आया नया अधिकारी अपने कठोर व्यवहार के चलते परेशानी खड़ी कर रहा है. कार्य क्षेत्र में काफी तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई हैं. सहयोगियों के साथ किसी नई परियोजना पर कार्य कर सकते हैं. निकट भविष्य में विदेश यात्रा के योग बन सकते  है. अपनी रुचि को व्यवसाय में बदलने पर विचार विमर्श कर सकते है. 

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें. त्वचा रोग हो सकता है. गरिष्ठ और तले भुने खाद्य पदार्थों से दूर रहें. 

आर्थिक स्थिति: बड़ी धनराशि को छोटी-छोटी जमापुंजियों में बांट कर निवेश कर सकते हैं. किसी नए घर को खरीदने की योजना बन सकती है. 

रिश्ते : घर के बुर्जुग व्यक्ति की समझाइए पर संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद को निपटने की कोशिश करेंगे. परिजनों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement