Tarot Rashifal 14 April 2025 Tula (Libra): तुला वाले आमदनी से अधिक खर्च न करें, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 14 April 2025 Tula (Libra): इन सीख से जीवन में काफी परिवर्तन आ सकता हैं. विपरीत और कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए भी आपकी महत्वकांक्षा पूरी होने की उम्मीद बन सकती हैं. पूर्व में किसी रिश्ते के साथ अपने काफी कुछ सहन किया है.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

तुला  (Libra):-
  Cards:- Eight of cups 

पूर्व मिली असफलता ने काफी कुछ सिखलाया हैं. इन सीख से जीवन में काफी परिवर्तन आ सकता हैं. विपरीत और कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए भी आपकी महत्वकांक्षा पूरी होने की उम्मीद बन सकती हैं. पूर्व में किसी रिश्ते के साथ अपने काफी कुछ सहन किया है. इस रिश्ते से अब दूर जा सकते हैं. हो सकता हैं कि कोई सामने से आकर आपके साथ मित्रता करना चाहें. सामने वाले के बारे में सब कुछ जानकर ही उसकी मित्रता को स्वीकार करें. पति पत्नी के रिश्ते में काफी समय से काफी तनाव चलता आ रहा हैं. ये तनाव किसी तीसरे के साथ संबंधों के कारण बना हुआ हैं. एक दूसरे के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला कर सकते हैं. नौकरी में किसी सहयोगी के साथ पैसों को लेकर काफी विवाद खड़ा हो सकता हैं. जिसके चलते आपने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया है. उच्च अधिकारियों के समझने पर अभी इस फैसले को थोड़े समय के लिए स्थगित कर सकते हैं. उच्च शिक्षा के लिए एक अच्छे संस्थान की तलाश कर रहे हैं. नौकरी में बढ़ती व्यस्तता परिवार के देने वाले समय में थोड़ी कमी कर सकती हैं. जिससे परिजन थोड़े नाराज़ हो सकते हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: बदलते मौसम में अपने आप का विशेष ख़्याल रखें. गर्भवती महिलाएं बाहर के खानपान से परहेज करें. 

आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर घर में तना तनी हो सकती हैं. आमदनी से अधिक खर्च न करें. 

रिश्ते: परिजन और मित्रों  के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. प्रिय से मुलाकात हो सकती हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement