Tarot Rashifal 13 March 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, सावधान रहें

Tarot Rashifal 13 March 2025 Makar(Capricorn): नौकरी में मनचाही पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ एक नए व्यवसाय की शुरुआत करने की योजना शुरू हो चुकी है.

Advertisement
मकर राशिफल मकर राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मकर (Capricorn):- Cards:- Ten of Pentacles 

किसी व्यवसाय में मिली सफलता सबको उत्साहित कर गई है. परिवार के बुजुर्ग संपत्ति का बंटवारा करने की सोच सकते है. हालांकि अभी सब इसका विरोध कर रहे है. परिवार में किसी पालतू जानवर का आगमन हो सकता है. किसी नए घर को खरीदने की योजना बिल्कुल पूरी होने जा रही है. संतान को लेकर चिंतित है. अगर अविवाहित है. तो किसी बड़े रसदार परिवार से विवाह प्रस्ताव आ सकता है. आने वाला प्रस्ताव इतना अच्छा होगा कि सभी को सहमति मिल जायेगी.

Advertisement

नौकरी में मनचाही पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ  एक नए व्यवसाय की शुरुआत करने की योजना शुरू हो चुकी है. कुछ लोग आपके रिश्तों में फूट डालने की इच्छा रखते है. ऐसे लोगों की बातों में ना आए. व्यवसाय की शुरुआत में सब कुछ नहीं प्राप्त हो सकेगा. थोड़ा धैर्य और संयम रखे. 

स्वास्थ्य :पूर्व में हुई दुर्घटना में काफी चोट लगी थी. उनका दर्द बार-बार उभर आ रहा है. किसी अच्छे चिकित्सक को दिखना चाहिए. 

आर्थिक स्थिति: रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. किसी के साथ संपर्क अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते है

रिश्ते: लोगों के स्वार्थ से इतने परेशान हो चुके है. कि अब किसी रिश्ते को बनाने का मन हो न

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement