वृश्चिक (Scorpio):- Cards:- Seven of wands
मन के भीतर छिड़े संघर्ष से व्यवहार में चिड़चिड़ाहट बढ़ सकती हैं. नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण रखना और उन्हें सकारात्मक बनाएं रखना, इस संघर्ष से बाहर निकलने में सहायक रहेगा. अचानक से अच्छे खासे चल रहे व्यवसाय में चुनौतियां और बाधाएं उत्पन्न होने लगी है. किंतु यदि पूर्ण धैर्य और संयम के साथ उनका सामना किया जाएं. तो विजय प्राप्त करना ज्यादा कठिन नहीं होगा. इस वक्त आप अपने कदम पीछे न हटाएं. स्वयं पर ही संदेह पैदा हो जाए, ऐसा न होने दें. यदि आपका स्वयं पर भरोसा न रहे तो आपके प्रतिद्वंदी भी आपको पराजित कर सकते हैं. परिजनों और अन्य लोगों की अपेक्षाओं का अंबार आपको थका सकता हैं. कई बार ऐसी स्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता हैं. जिसमें बहाव के विरुद्ध संघर्ष करना पड़ सकता हैं. स्थिति ऐसी भी हो सकती हैं, कि इच्छाशक्ति के अभाव में आपकी हिम्मत जवाब दें जाए. कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो. कभी भी अपनी शक्ति का दुरुपयोग न करें. यदि आप धैर्य और आत्मविश्वास को बरकरार रखते है. तो सभी चुनौतियां एवं संघर्ष से खुद को बाहर निकलकर विजय प्राप्त कर सकते हैं.
स्वास्थ्य : तेज गति से कार्य करने के कारण चोट लग सकती हैं. जल्दबाजी में कार्य करने में थोड़ा सावधानी बरतें.
आर्थिक स्थिति: कुछ लोगों को दिया उधार अभी समय पर वापस मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. व्यर्थ के खर्चे से दूर रहें.
रिश्ते: कुछ लोगों के साथ अच्छे खासे संबंध पहले की अपेक्षा खराब होते दिख रहे हैं. स्थिति को बेहतर बनाने के प्रयास कर सकते हैं.
दिशा भटनागर