टैरो राशिफल 12 अप्रैल 2024: नवरात्रि में कन्या राशि वालों को मिलेगा विवाह का अच्छा प्रस्ताव, होगा आर्थिक लाभ

tarot horoscope 12 april 2024: कार्य की अधिकता के कारण काफी समय से परिवार के साथ वक्त नहीं बीता पा रहे थे. जिसने परिजन थोड़े रुष्ट है. अब आप परिवार के साथ अच्छा वक्त बताने की कोशिश कर रहे हैं. एक अच्छी आनंदमय यात्रा की तैयारी अपने शुरू कर दी है. सभी लोग काफी उत्साहित और प्रफुल्लित हैं. परिजनों के बीच संपत्ति को लेकर चला आ रहा तनाव अब समझौते पर आ चुका है. किसी बड़े की समझाइश पर सभी लोग आपसी रजामंदी से समझौता करने को तैयार हो चुके हैं.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

कन्या (Virgo) :-
Cards :- Ten of cups

कार्य की अधिकता के कारण काफी समय से परिवार के साथ वक्त नहीं बीता पा रहे थे. जिसने परिजन थोड़े रुष्ट है. अब आप परिवार के साथ अच्छा वक्त बताने की कोशिश कर रहे हैं. एक अच्छी आनंदमय यात्रा की तैयारी अपने शुरू कर दी है. सभी लोग काफी उत्साहित और प्रफुल्लित हैं. परिजनों के बीच संपत्ति को लेकर चला आ रहा तनाव अब समझौते पर आ चुका है. किसी बड़े की समझाइश पर सभी लोग आपसी रजामंदी से समझौता करने को तैयार हो चुके हैं.

Advertisement

जल्द ही आपके सामने एक अच्छा विवाह प्रस्ताव आ सकता है. यह प्रस्ताव एक प्रभावशाली एवं धनी परिवार की तरफ से हो सकता है. अच्छे से सोच विचार कर परिजनों की सहमति से इस रिश्ते को स्वीकृति प्रदान की जा सकती है. कार्य क्षेत्र में मिली सफलता परिजनों के साथ जश्न के रूप में मनाने की इच्छा रखते हैं .  मित्र और परिजन  इस उपलब्धि को लेकर काफी उत्साहित है . संतान की सफलता को लेकर काफी गर्वित महसूस कर सकते हैं . किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं.

स्वास्थ्य : पूर्व से चली स्वास्थ्य समस्या से निजात मिल चुकी है. योगा और ध्यान साधना के साथ अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. नियमित दिनचर्या और खान-पान  स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहयोग करेगा . माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है.

Advertisement

आर्थिक स्थिति : आर्थिक रूप से काफी सुदृढ़ है .कुछ नए धन्य स्रोत खोलते हुए नजर आ रहे हैं. जिनसे  काफी आर्थिक लाभ हो सकता है .उधार दिया वह धन वापस मिलने की संभावना है.

रिश्ते : अपने प्रिय के साथ विवाह करने की काफी समय से इच्छा रखते आए हैं . जल्दी आपकी ये इच्छा पूर्ण हो सकती है .दोनों के परिजनों ने इस विवाह को अपनी सहमति दे दी है . पूर्व से चली आ रही मित्रों में अनबन अब समाप्त होने जा रही है . सभी लोग आपस में मिलकर जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं . लंबे समय बाद किसी परिचित से मिलने की संभावना बन रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement