सिंह (Leo):- Cards:-The High Priestess
जैसे चंद्रमा कभी स्थिर नहीं रहता. उसी तरह आपके विचार भी अस्थिर बने हुए हैं. किसी पुरानी गलती की याद बार-बार आकर आपके मन को विचलित किए जा रही है. किसी की सलाह पर विचार किए बिना अमल करने की आदत में बदलाव लाना जरूरी हैं. परिस्थितियों से समझौता करना और तुरंत किसी भी बात पर राजी होने के कारण कार्य क्षेत्र में कुछ परेशानियां सामने आने लगी हैं. कोई ऐसा व्यक्ति जो आपके दिल के काफी करीब है. वो आगे आकर आपकी मदद कर सकता हैं. जो भी समस्या आपको अंदर से परेशान कर रही है. उसका समाधान दूसरे से बात करके ही निकलेगा. अपनी मन की बात को आपके किसी परिजन या करीबी मित्र से व्यक्त नहीं करने के कारण विचारों में काफी नकारात्मकता आने लगी हैं. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती हैं. जीवनसाथी के साथ चल रहा अन्तर्द्वंद परिवार में कलह बढ़ा सकता हैं. हो सकता हैं, कि आप अहंकार से ग्रसित होकर गलत दिशा की तरफ बढ़ रहे है. अपने बढ़ते हुए कदमों को रोकिए. दूसरों को लेकर अपनी सोच बदलिए. आपको अपनी योजनाओं को कुछ समय तक स्थगित रखने की सलाह दी जाती है. ताकि जो भी परेशानियां छिपी हुई है. उन्हें निकल जाने दें.
स्वास्थ्य: सोच की नकारात्मकता मानसिक तनाव बढ़ा सकती हैं. गर्भवती महिलाएं बदलते मौसम में अपने खानपान का ध्यान रखें.
आर्थिक स्थिति: धन की आवक जावक बनी रहेगी. माता से कीमती वस्तु उपहार में प्राप्त हो सकती हैं.
रिश्ते: रिश्तों की मर्यादा बनाए रखें. किसी के साथ किया बुरा मजाक रिश्ते को खराब कर सकता हैं.
दिशा भटनागर