Tarot Rashifal 11 February 2025 Singh (Leo): चोट-चपेट लगने की आशंका है, जोखिम भरे कार्य में पैसे लगाने से बचें सिंह वाले

Tarot Rashifal 11 February 2025 Singh (Leo): आप अपने पैसों को सही जगह पर निवेश को लेकर सजग है. उसके बाद भी इस बात को लेकर थोड़े सतर्क है. कि पैसों को लेकर किसी भी लुभावनी योजना में अपनी पूंजी न फंसाए. जल्द ही आने वाले कुछ अवसर व्यवसाय में मुनाफा लाने वाले हो सकते है. किसी नए अवसर को प्राप्त करके आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आता हुआ दिखेगा.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

सिंह (Leo):-
Cards:- Four of Pentacles 

पैसों को सही जगह पर निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाते आए है. आप अपने पैसों को सही जगह पर निवेश को लेकर सजग है. उसके बाद भी इस बात को लेकर थोड़े सतर्क है. कि पैसों को लेकर किसी भी लुभावनी योजना में अपनी पूंजी न फंसाए. जल्द ही आने वाले कुछ अवसर व्यवसाय में मुनाफा लाने वाले हो सकते है. किसी नए अवसर को प्राप्त करके आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आता हुआ दिखेगा. अपनी कुशाग्र बुद्धि और उदारता के सफल उपयोग से आत्म विश्वास में वृद्धि कर अपने कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकते है. नई योजनाएं जो अच्छे आर्थिक लाभ को लेकर आ सकती है. उनपर कार्य करके सफलता प्राप्त करने का प्रयास कर सकते है. यथासंभव दूसरों की मदद को तत्पर रह सकते है. किसी प्रियजन की बातों में आकर गलत कार्य में पैसा ना लगाए हो सकता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात करें. जो किसी की मुसीबत के वक्त भी मदद नहीं करता और अब वो आपसे मदद की उम्मीद लेकर आया हो. उसकी मदद सोच समझकर करें. अत्यधिक खर्च करने की आदत को बदलने का प्रयास करें.

Advertisement

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परिवार में किसी बड़े-बुजुर्ग की तबीयत खराब हो सकती है. व्यर्थ के झगड़े में चोट लगने की संभावना बन रही है. सावधान रहें.

आर्थिक स्थिति: बीमारी के चलते धन खर्च अधिक हो सकता है. जोखिम भरे कार्य में पैसे को ना लगाए. वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

रिश्ते: परिजनों के साथ यात्रा पर जा सकते है. किसी नए घर में गृह प्रवेश की योजना बन सकती है. जीवनसाथी के साथ अच्छा व्यवहार रखेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement