कर्क (Cancer):- Cards :- Temperance
कार्य क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करते आए हैं. किसी भी कार्य को जल्दबाजी से करने की जगह नही धैर्य और संयम के साथ करने का प्रयास करते है. विचारों और निर्णयों में अधीरता और लापरवाही कार्यों को सफल होने में काफी समय लगा सकती हैं. अभी किसी कार्य की सफलता भी मनोनुकूल नही प्राप्त हो पा रही हैं. जिससे मन थोड़ा परेशान हो सकता हैं. दूसरे के काम में हस्तक्षेप न करें. और न ही दूसरों को अपने कार्य और निर्णय में हस्तक्षेप करने दें. आपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए नए विचारों की योजनाएं बनाने का प्रयास करे. जीवन में कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. इन समझौतों को सहर्ष स्वीकार करें. कार्य क्षेत्र के महत्वपूर्ण पहलुओं को नजर अंदाज ना करें. किसी बात की अति आपको नुकसान पहुंचा सकती है. बिना दूसरे की व्यवहार और नीयत को समझे उस पर विश्वास ना करें. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी नए व्यक्ति को देने से पूर्व जल्दबाजी न करें. पहले उसकी योग्यता और क्षमता को समझे. उसके बाद कोई निर्णय लें. इससे कार्य के सफल होने के उम्मीद अधिक हो सकेगी.
स्वास्थ्य :किसी भी स्वास्थ्य समस्या को अनदेखा न करें. कार्यों को पूरा करने में की गई जल्दबाजी मानसिक तनाव बढ़ा सकती हैं.
आर्थिक स्थिति : किसी संपत्ति को खरीदने की योजना बन सकती है. नई नौकरी की प्राप्ति आपकी आर्थिक स्थिति को सामान्य बन सकती हैं.
रिश्ते : परिवार के बड़े बुजुर्ग लोगों के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. परिवार के सभी सदस्यों के साथ रिश्ते सुधरेंगे. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता हैं.
दिशा भटनागर