कन्या (Virgo):-
Cards:- Eight of wands
नई नौकरी के लिए काफी परेशान हो रहे हैं. कुछ जगह पर दिए साक्षात्कार से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने की उम्मीद बन सकती हैं. जल्द ही आपको कई अच्छे अवसर मिल सकते है. आप खुद ही हैरान होंगे, कि अचानक से सब कुछ आपके पक्ष में कैसे होने लगा है. आए हुए सभी अवसरों में से सही अवसर का चयन करके आगे बढ़ना भी थोड़ा कठिन चयन है. आपका जरा सा भी गलत फैसला आपको परेशानी में डाल सकता है. आपको ऐसा महसूस हो सकता हैं,कि जैसे ईश्वर ने आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करने का मन बना लिया है. आपके कार्य जो धीरे धीरे चल रहे थे, उनमें तेजी आना शुरू हो गई है.
जो कार्य पूर्णता के नजदीक भी नही पहुंच पा रहे थे. वो आप सफलता के काफी करीब पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. आपकी इच्छा विदेश जाकर पढ़ाई करने की है. आपने कुछ विश्वविद्यालयों में आवेदन किए है. और अब आप किसी अच्छी जगह को चयन करने का इंतजार कर सकते हैं. अपने आस पास के वातावरण से थोड़ा सजग और सावधान रहें. कुछ ऐसे लोग आपके करीब हो सकते हैं. जिनकी मंशा आपके अच्छे भले कामों में विघ्न डालने की हो सकती हैं. आपकी जरा से भी चूक उनके लिए एक अच्छा अवसर साबित हो जाएगी.
स्वास्थ्य: खानपान में संतुलन बनाएं. देर रात का भोजन आपको मोटा और अस्वस्थ बना सकता हैं. समय पर सभी कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक सामान्य है. किसी बुजुर्ग से कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती हैं.
रिश्ते: ससुराल पक्ष के साथ कही जाने की तैयारी कर रहे हैं. इससे सबके बीच आई गलतफहमियों को दूर करने का मौका मिल सकेगा.
दिशा भटनागर