Tarot Rashifal 1 may 2025 Vrishchik (Scorpio): आर्थिक स्थिति में सुधार होता नजर आएगा, उधार दिया धन वापस मिलेगा

Tarot Rashifal 1 may 2025 Vrishchik: आपको धन लाभ भी प्राप्त हो सकता है. किसी रिश्ते या प्रेम संबंध में कोई निर्णायक मोड़ आ सकता है. स्थिति आर या पार वाली बनती नजर आ रही है. प्रिय के किसी व्यवहार से आपको काफी दु:ख पहुंचा है. जिसके चलते आप अपने प्रेम संबंध को विवाह तक ले जाने पर पुनर्विचार करने को सोच रहे है.

Advertisement
Tarot horoscope Tarot horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Six of swords

हो सकता है, कि आप अपनी वर्तमान स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं. इस रोज-रोज की खींचातानी से परेशान होकर कहीं दूर शांत जगह में जाने पर विचार कर रहे हैं. पूर्व में कोई गलत निर्णय और उनसे मिली असफलता ने आपको काफी हताश कर दिया है.  हालांकि अभी भी आप निराश नहीं हुए हैं. फिर भी मन में थोड़ी हताशा और नकारात्मक विचार आ सकते हैं. जल्द ही जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. इतनी असफलताओं के बाद भी आपकी महत्वाकांक्षा पूरी होने की संभावना बन रही है.

Advertisement

साथ ही आपको धन लाभ भी प्राप्त हो सकता है. किसी रिश्ते या प्रेम संबंध में कोई निर्णायक मोड़ आ सकता है. स्थिति आर या पार वाली बनती नजर आ रही है. प्रिय के किसी व्यवहार से आपको काफी दु:ख पहुंचा है. जिसके चलते आप अपने प्रेम संबंध को विवाह तक ले जाने पर पुनर्विचार करने को सोच रहे है. बीती हुई जिंदगी के तूफान से एकदम अलग होकर नई राह पर चलने का निश्चय कर चुके हैं जो यादें दुख और तकलीफ दे सकती हैं. उनसे दूर रहने का दृढ़ निश्चय किया है. नई जगह जाकर किसी नए व्यवसाय को शुरू करने का विचार कर रहे हैं. 

स्वास्थ्य: अपने खानपान का ख्याल रखें. कोशिश करें कि भोजन सुपाच्य और पौष्टिक हो. ज्यादा तला भुना और गरिष्ठ भोजना कम करें. 

आर्थिक स्थिति:धीरे धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होता नजर आ रहा हैं. किसी को दिया पैसा वापस मिल सकता है 

Advertisement

रिश्ते: प्रेम संबंध में अवरोध होने लगा है. अतीत का कोई व्यक्ति दोनों के रिश्ते में शक उत्पन्न कर सकता हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement