Tarot Rashifal 1 may 2025 Pisces (meen): नए कार्यों में आर्थिक लाभ होगा, वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं

Tarot Rashifal 1 may 2025 Pisces: ऊर्जावान और स्फूर्तिवान स्वभाव के चलते आपको  सफलता पर पूरा विश्वास है.  किसी बड़े के अनुभव से कार्य को सही तरीके से करने का पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सकते है. अपने ईश्वर पर पूरा विश्वास रखिए. गलत लोग और बुरी संगत से दूर रहिए. किसी भी परिस्थिति में अपने मनोबल को कमजोर न पड़ने दे. 

Advertisement
Tarot horoscope Tarot horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-
Cards:- The Chariot 
कई बार कठिन कार्य को सही तरीके से पूरा करना काफी समय ले लेता है. और वही कार्य को अनैतिक तरीकों से आसानी से पूरा किया जा सकता हैं. कार्य में अच्छे या बुरे  का चयन आपकी सोच और समझ पर निर्भर करता है. कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ हमेशा मित्रव्रत व्यवहार करते आए है. फिर भी कुछ सहयोगी आपकी ईमानदारी और नम्र स्वभाव को लेकर ईर्ष्या करते है. हो सकता हैं कि वे आपके खिलाफ कुछ गलत बातें उच्च अधिकारियों को बता कर आपको नौकरी से हटवाने की साजिश कर रहे हो.

Advertisement

आस पास के वातावरण से थोड़ा सचेत रहे. यदि कुछ भी कार्य गलत होता नजर आए. तो आपको खुद से सुधार करने की जगह उच्च अधिकारियों को उस कार्य से अवगत कर देना चाहिए. किसी कार्य की शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित महसूस कर रहे है.  ऊर्जावान और स्फूर्तिवान स्वभाव के चलते आपको  सफलता पर पूरा विश्वास है.  किसी बड़े के अनुभव से कार्य को सही तरीके से करने का पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सकते है. अपने ईश्वर पर पूरा विश्वास रखिए. गलत लोग और बुरी संगत से दूर रहिए. किसी भी परिस्थिति में अपने मनोबल को कमजोर न पड़ने दे. 

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो गया है.  उचित इलाज और नियमित दिनचर्या अपनाने से काफी मदद मिल सकती है.  स्थान परिवर्तन करने से स्वास्थ्य में और सुधार आ सकता है. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति : नए कार्य से काफी आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ है.  चार पहिया वाहन खरीदी की भी योजना बन सकती है

रिश्ते : मनचाहे जीवनसाथी के साथ विवाह रिश्ते में बंधने जा रहे है. सब लोग इस खुशी को मना रहे है.  चारों तरह उत्साह और उमंग की बरसात हो रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement