Tarot Rashifal 1 may 2025 sagittarius (dhanu): थोड़ा धैर्य और संयम बनाए रखें, रुके हुए कार्य जरूर पूरे होंगे

Tarot Rashifal 1 may 2025 sagittarius: व्यवसाय को लेकर कुछ नए अवसर प्राप्त करने के प्रयास कर रहे है. हो सकता हैं कि कुछ समय अधिक लगें. पर लगातार किए प्रयास से आपको सफलता जरूर मिलेगी. कुछ रिश्ते आपको सिर्फ परेशान करते आए हैं. ऐसे लोगों के साथ अपने रिश्ते सीमित रखें.

Advertisement
Tarot horoscope Tarot horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards:- The High Priestess 

भौतिकवादी वस्तुओं से दूर अब आपका अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ सकता है. ईश्वर के प्रति श्रद्धा और विश्वास बढ़ेगा. आपके कुछ निर्णय गलत साबित हुए हैं. जिसके चलते व्यवसाय में काफी नुकसान उठाने पड़े है. किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर इन परिस्थितियों से बाहर निकलने की कोशिश कर सकते हैं. अभी समय प्रतिकूल है. थोड़ा धैर्य और संयम बनाए रखें. अपने अंतर्मन से जुड़ने का प्रयास करें. आपकी सभी समस्याओं के समाधान मिलते नजर आएंगे.

Advertisement

व्यवसाय को लेकर कुछ नए अवसर प्राप्त करने के प्रयास कर रहे है. हो सकता हैं कि कुछ समय अधिक लगें. पर लगातार किए प्रयास से आपको सफलता जरूर मिलेगी. कुछ रिश्ते आपको सिर्फ परेशान करते आए हैं. ऐसे लोगों के साथ अपने रिश्ते सीमित रखें.

जरूरत से ज्यादा किसी को भी खुद के ऊपर हावी न होने दे. चाहे वो आपका जीवनसाथी हो या प्रिय व्यक्ति. आपका आत्मसम्मान आपके हाथ है. किसी के लिए अपने सम्मान को दांव पर न लगाएं. अपनी वाणी को मधुर बनाए. कार्यों को समय पर पूरा करें. आलसीपन आपके लिए अच्छा साबित नहीं होगा. इसलिए उससे दूर रहें. 

स्वास्थ्य: परिवार में किसी बड़े की तबियत को लेकर चिंता हो सकती हैं. चिकित्सक ने किसी बड़ी बीमारी की आशंका व्यक्त की हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement