Tarot Rashifal 09 May 2025 Vrishabh(Taurus): वृष राशि वालों की आर्थिक स्थिति हो सकती है बेहतर, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 09 May 2025 Vrishabh(Taurus): उच्च अधिकारियों के सामने किसी योजना को रख सकते है. उनकी मंजूरी जल्द ही मिलती नजर आएगी. अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं. वाणी और क्रोध पर भी नियंत्रण रखें.

Advertisement
Taurus Horoscope Taurus Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

वृषभ (Taurus):- Cards:- Eight of pentacles

पारिवारिक व्यवसाय को छोड़कर अपनी रुचि के नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना सकते हैं. इस नए व्यवसाय में थोड़ा जोखिम जरूर है. पर आपको विश्वास है, कि आप जल्द ही व्यवसाय में सफल बनाकर दिखाएंगे. आपको अपनी मेहनत और ईश्वर पर अटूट आस्था है. आपके सभी प्रयासों में आपके परिजन ,मित्र और सहयोगी आपका साथ देते आए है. कुछ लोगों के साथ आपका व्यवहार  काफी कठोर होने की वजह से पूर्व में उनके किसी व्यवहार से आपको परेशानी हो सकती हैं. जिसके चलते उनके साथ आपका व्यवहार थोड़ा रूखा हो सकता हैं. कार्य के संबंध में कुछ चीजों को सीखने की आवश्यकता पड़ सकती हैं. जो आपके लिए आगे काफी अच्छी साबित होगी. उच्च अधिकारियों के सामने किसी योजना को रख सकते है. उनकी मंजूरी जल्द ही मिलती नजर आएगी. अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं. वाणी और क्रोध पर भी नियंत्रण रखें. कोशिश करें कि अपशब्दों का उपयोग न करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य : कार्य की अधिकता के साथ थोड़ा विश्राम भी जरूरी है. कार्य और विश्राम में संतुलन स्थापित करने का प्रयास करें. अत्यधिक कार्य के चलते स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर है . धन प्राप्ति के कुछ नए स्रोत  खुलते नजर आ रहे हैं. 

रिश्ते : परिजन और मित्रों का सहयोग आपके सभी कार्यों को सफल बनाने में सहायक रहेगा. घर में किसी नन्हें मेहमान के आगमन की सूचना मिल सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement