कर्क (Cancer):- Cards :-Six of swords
पूर्व में घटित किसी अप्रिय घटना की स्मृति मन में कड़वी याद की तरह अभी तक बसी हैं. जिसके कारण मन में अशांति और तनाव हो सकता हैं. इन यादों से बाहर निकलने के प्रयास अभी उतने बेहतर परिणाम नही दे पाए हैं. अपने जीवन को पुनः सामान्य बनाने का प्रयास कीजिए. हो सकता हैं, कि कोई कार्य अधूरा रह गया हैं. जिसके कारण मन में उदासीनता बनी हुई है. स्थान परिवर्तन करने का विचार बन सकता हैं. नई जगह ,नए वातावरण और नए लोगों के साथ खुद को आगे बढ़ने का प्रयास करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता हैं. किसी नए व्यवसाय में खुद को सफल बनाने का प्रयास कर सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन सकती हैं. आने वाला यह बदलाव आरंभ में थोड़ा सा परेशानी भरा हो सकता हैं. पर जल्द ही आप इस बदलाव से आप खुद में नई ऊर्जा और उमंग का संचार होते हुए पाएंगे.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. किसी शल्य चिकित्सा की संभावना बन सकती है. रह रहकर किसी चोट का दर्द आपको परेशान कर सकता है.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखिए. किसी के साथ ज्यादा धनराशि का लेनदेन न करें.
रिश्ते : पारिवारिक कलह के चलते आप जीवनसाथी के साथ किसी नई जगह पर जाकर जीवन को शुरुआत करने की योजना बना सकते है. सभी के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे.
दिशा भटनागर