मिथुन (Gemini):- Cards:- Judgement
आपके स्वभाव की लापरवाही किसी बड़ी परेशानी में डाल सकती हैं. अपने इसी स्वभाव के चलते अपने स्वास्थ्य के प्रति भी लापरवाही करते आए हैं. किसी बड़ी बीमारी की आशंका से मन परेशान है. जिसके चलते आपके चिकित्सक ने आपको अनुशासन पूर्ण जीवन जीने की सलाह दी है. आपके कार्य क्षेत्र में आपको काफी तनाव पूर्ण वातावरण में रहना पड़ सकता हैं. हो सकता हैं, कि इस कारण कई गलत व्यसनों आपके जीवन में शामिल हो जाएं. कोशिश करें इन व्यसनों को अपनी आदतें ना बनने दें. इसके साथ ही आपको आपके तनावपूर्ण जीवन को सामान्य बनाने के लिए योगा और ध्यान का सहारा लेना चाहिए. हालांकि कार्य में आ रहे चुनौतियों को तो आप खत्म नहीं कर सकते. पर उसके साथ जीवन को कैसे सामान्य बनाकर रखा जाएं. ये जरूर प्रयास कर सकते हैं. काफी समय से चले आ रहे किसी मुकदमे का फैसला आपके पक्ष में हो सकता है. इस मुकदमे के कारण आपको काफी आर्थिक और सामाजिक नुकसान सहन करना पड़ा है.
स्वास्थ्य: मानसिक तनाव के चलते रात को नींद न आने की समस्या शुरू हो सकती है. खानपान की अनियमितता पेट दर्द को बढ़ा सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है. पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि मिल सकती है.
रिश्ते: पति पत्नी के बीच के संबंध मधुर होते जाएंगे. किसी नए व्यक्ति के आगमन से परिवार में सभी प्रसन्न हो सकते हैं.
दिशा भटनागर