टैरो राशिफल 07 मई 2025: वृषभ राशि वाले सहयोगियों के साथ रखें अच्छा व्यवहार, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 07 मई 2025: कभी कभी सामने आए अवसरों का समय पर चयन न कर पाना उन अवसरों को आपसे दूर कर सकता हैं. दूसरों की बातों को सुनकर उन पर हमेशा बिना सोचे समझे अमल करना, कई बार आपको परेशानी में डाल सकता हैं. इस बात को लेकर थोड़ा सजग रहें.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Seven of Cups

कभी कभी सामने आए अवसरों का समय पर चयन न कर पाना उन अवसरों को आपसे दूर कर सकता हैं. दूसरों की बातों को सुनकर उन पर हमेशा बिना सोचे समझे अमल करना, कई बार आपको परेशानी में डाल सकता हैं. इस बात को लेकर थोड़ा सजग रहें. कार्य क्षेत्र में कुछ अवसर जल्द ही आ सकते हैं. उनमें से कुछ अवसर आगे चलकर आपको काफी अच्छा लाभ दे सकते हैं. उनमें से श्रेष्ठ अवसर का चयन कर आगे बढ़ने का प्रयास कीजिए. कुछ कार्यों में निर्णय लेते समय थोड़ा ध्यान रखें हो सकता हैं, कि उनके जोखिमपूर्ण होने की संभावना हो. कार्य क्षेत्र में कुछ सहयोगी आपकी कार्य कुशलता से ईर्ष्या कर सकते हैं. उच्च अधिकारियों द्वारा की गई आपकी प्रशंसा उनके मन में आपके खिलाफ क्रोध उत्पन्न कर सकती है. सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखें साथ ही जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करने से भी ना हिचके.आपको अपने प्रेम संबंध में छल  की आशंका हो सकती हैं.लोगों की देखा देखी कर अपने खर्च को ना बढ़ाएं. पारिवारिक जीवन में सब कुछ शांत और सामान्य है.

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है आंखों में किसी तरह की परेशानी काफी परेशान कर सकती है.सावधानी रखें. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति: कोई पैसों को दुगुने करने के लुभावने वायदे कर सकता है.उनसे बचकर रहें.पैसों का निवेश सोच समझकर करें.

रिश्ते: बड़ी भाभी के मायके वालों के हस्तक्षेप के चलते आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रही है. प्रिय के साथ किसी दोस्त को लेकर अनबन हो सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement