टैरो राशिफल 07 मई 2025: कर्क राशि वाले धन को व्यर्थ न करें खर्च, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 07 मई 2025: समय अभी आपके प्रतिकूल चल रहा है. किसी भी निर्णय को लेते समय काफी सोच विचार करें. जरा सी भी चूक आपके सभी प्रयासों और सोच पर पानी फेर सकती हैं.अभी मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी हुई है. जिस कारण मन व्याकुल हो सकता हैं.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कर्क (Cancer):-
Cards:- Two of swords 

समय अभी आपके प्रतिकूल चल रहा है. किसी भी निर्णय को लेते समय काफी सोच विचार करें. जरा सी भी चूक आपके सभी प्रयासों और सोच पर पानी फेर सकती हैं.अभी मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी हुई है. जिस कारण मन व्याकुल हो सकता हैं. अभी अपने धन को व्यर्थ के कार्यों में खर्चे करने से बचाना चाहिए. कही भी धन का निवेश बिना ज्यादा परख के करना आपको लाभ की जगह हानि दे सकता हैं. किसी परिस्थिति को लेकर भय और अधीरता का सामना कर सकते है. ये समय कूटनीति से काम  करने का है. परिस्थितियों से समझौता करके आगे बढ़ने में ही समझदारी है. यदि किसी से अपने मन की बात कहने में संकोच कर रहे हैं, तो थोड़ा हिम्मत से काम ले. आपको अपने अंतर्मन की आवाज सुनने की जरूरत है.आपकी सभी समस्याओं का समाधान आपके मन में ही छिपा है. आपको अपने कार्यों में संतुलन स्थापित करके आगे बढ़ना चाहिए. किसी भी समस्या को नजर अंदाज करना समस्या को और गंभीर बना देगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी के साथ विवाद में शारीरिक चोट लगने की संभावना बन सकती हैं.अपना बचाव स्वयं करें.सजग और सतर्क रहें.

आर्थिक स्थिति: कार्य की अधिकता के कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है.योगा और ध्यान द्वारा इस स्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करें.साथ ही खान-पान में भी परहेज रखें.

रिश्ते: आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नहीं चल रही है. लोगों की देखा देखी ऐसा खर्च न करें.अपनी आमदनी से अधिक खर्च आपको कर्ज में डुबो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement