धनु (Sagittarius):-
Cards :- Nine of swords
चारों तरफ सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा है.किसी बात से खुद को काफी हद तक प्रभावित होता अनुभव कर सकते हैं.आप अपने किसी रिश्ते को लेकर काफी परेशान चल रहे है.आप अपनी कठिन परिस्थितियों से इतना विचलित हो चुके हैं.कि आपकी सोच नकारात्मक हो चली हैं.अपने प्रिय के साथ एक छोटी सी बात को आपने बढ़ा चढ़ा कर काफी बड़ी समस्या में तब्दील कर दिया.आपके इस बदले व्यवहार के चलते आपका प्रिय आपसे अभी बात नही कर रहे है.अपने विचारों को सकारात्मकता लाकर अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं.जिससे आपको अपने संबंधों में स्वयं ही सुधार होता दिखाई देने लगेगा.जल्द ही आपकी कोई बड़ी समस्या खत्म हो सकती हैं.आगे अच्छे अवसर आएंगे पर आपको ध्यान रखना है, कि किसी भी परेशानी का समय रहते ही समाधान प्राप्त कर ले.यदि आपके कार्य में कोई समस्या काफी समय से बनी हुई है,तो किसी बड़े व्यक्ति से परामर्श करके समस्या सुलझाए.
स्वास्थ्य: हृदय संबंधी रोग होने की संभावना बन रही है.किसी बड़े चिकित्सक से सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते है.व्यर्थ के खर्चे से परेशानी हो सकती है. थोड़ी थोड़ी बचत करने की आदत को अपनाने का प्रयास करें
रिश्ते: कुछ रिश्ते अपनी असलियत लेकर सामने आ गए है.आप अपनी वर्तमान स्थिति में अपने और पराए का भेद अच्छे से समझ गए है.
दिशा भटनागर