तुला(Libra):-
Cards:- Knight of Cups
जल्दबाजी में किसी कार्य को पूरा करने का प्रयास आपके लिए परेशानी कर सकता हैं. इस कार्य में थोड़ा जोखिम जरूर है.लेकिन इस कार्य की सफलता से आपको आगे अच्छे अवसर प्राप्त हो सकेंगे.आपका कोई मित्र काफी समय बाद विदेश से मिलने आ सकता हैं.आपके लिए वो एक अच्छा अवसर लेकर आ सकता हैं.सामने वाला आपके लिए साझेदारी का अवसर ले सकता हैं.किसी नए मकान को खरीदने की इच्छा रख सकते हैं.अपने परिजनों की सभी सुख सुविधाएं का खयाल रखते हुए इस मकान को खरीदने के लिए प्रयास कर रहे हैं.जल्द ही किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी.जो व्यवसाय में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.इस नए व्यक्ति से मुलाकात जल्द ही घनिष्ठता में परिवर्तित हो जायेगी.अपने कार्यों को पूरा करने की जल्दबाजी आपको कभी कभी परेशानी में डाल देती है.हालांकि उन परेशानियों से बाहर आ जाते है.इसके बावजूद सजगता से कार्य करने की कोशिश करना चाहिए.
स्वास्थ्य: लापरवाही के चलते बड़े हादसे से बाल बाल बचे है.लापरवाही और जल्दबाजी की आदत पर थोड़ा नियंत्रण रखना जरूरी है.इस समय अपने खानपान और दिनचर्या का ख्याल रखें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है.जल्दबाजी के चलते किसी आर्थिक नुकसान की संभावना बन सकती हैं.खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए.
रिश्ते: परिजनों के प्रति प्रेम और नम्रता आपको सबका प्रिय बनाए हुई है. विवाह प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं.
दिशा भटनागर