मकर (Capricorn):-
Cards :- Page of Pentacles
शुरू से कुछ बड़ा और सबसे अलग कार्य करने का सपना देखते आए है.अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए आपने काफी कड़ी मेहनत और परिश्रम किया हैं.स्वभाव में जल्दबाजी की जगह गंभीरता लाने का प्रयास करें.प्रकृति से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं. सफलता प्राप्त करने के बाद स्वभाव में अहंकार या दंभ को मत आने दीजिए. व्यवसाय में धन लगाने से पूर्व अच्छे से सोच विचार कर लीजिए. नौकरी में परिवर्तन संभव है. समाज के लिए कुछ करने की इच्छा इस कार्य को शुरू करने की प्रेरणा बन रही है. अभी की गई मेहनत और प्रयास भविष्य में अच्छा प्रतिफल दे सकते हैं. इस बात का विश्वास रखिए. ईश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति बढ़ सकती है. अपने कार्यों में सफलता के लिए ईश्वर का आभार करेंगे. पत्नी और बच्चों के साथ का अच्छा वक्त व्यतीत कर सकते है.कोशिश करें कि बड़े बुजुर्ग लोगों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें.जरूरत पड़ने पर किसी की भी मदद करने से पीछे न हटें.
स्वास्थ्य : पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है. मानसिक तनाव और अवसाद से बचकर रहने का प्रयास कीजिए.
आर्थिक स्थिति: रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है .धन की आवक अच्छी रहेगी . व्यर्थ की चीजों के लिए धन खर्च करने से पूर्व सोच विचार करना बेहतर रहेगा.
रिश्ते: कोई मित्र विवाह प्रस्ताव दे सकता है .इस प्रस्ताव पर जल्द ही सभी परिजन अपनी सहमति दे देंगे. पति-पत्नी अपने बीच की अनबन को सुधारने का प्रयास कर सकते है.
दिशा भटनागर