कर्क (Cancer):-
Cards:- Strength
इस समय किन्हीं दो स्थितियों में खुद को बुरी तरह घिरा हुआ पा रहे हैं. चारों तरफ अंधेरा नजर आ रहा है. किसी भी कार्य में कोई गति नही दिखाई दे रही है. अपनी समस्या को अपने प्रियजनों के समक्ष रखने का प्रयास कर सकते हैं. इस समय अपने अंतर्मन की आवाज को सुनने और समझने का प्रयास करें. जल्दबाजी और अधीरता से कार्यों को पूरा करने की कोशिश असफल हो सकती हैं. कोशिश कीजिए कि जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन स्थापित हो सके. यह आपके व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करेगा. नौकरी में चल रही राजनीति और पक्षपात से असंतोष बढ़ा सकता हैं. आपने यदि अभी सही फैसला नहीं किया,तो हो सकता है कि परिस्थितियों का फैसला आपके विरुद्ध हो जाएं.सत्य से मुंह मोड़ने की जगह उसका सामना करें.अगर कोई आपके विरुद्ध कुछ आरोप लगा रहा है. तो उसका सामना करें. पीठ दिखाना समस्याओं को और गंभीर बना सकता हैं. इसलिए पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ निर्णय लेकर आगे बढ़े.
स्वास्थ्य: किसी के साथ विवाद में शारीरिक चोट लगने की संभावना बन सकती हैं.अपना बचाव स्वयं करें.सजग और सतर्क रहें.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर थोड़ा तनाव रह सकता है.इस वक्त पैसों का लेनदेन न करें.
रिश्ते: ससुराल पक्ष की तरफ से किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता है.मित्रों के साथ भ्रमण की योजना बन सकती है.
दिशा भटनागर