Tarot Rashifal 05 May 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों मिल सकता है ऐसा धन, खानपान का ध्यान रखें

Tarot Rashifal 05 May 2025 Dhanu(Sagittarius): नई परियोजना के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है. जो आपके लिए अभी बेहतर साबित होगा. खुद के मन में उत्साह और जोश का संचार कर इस नई परियोजना को सफल बनाने के लिए कमर कस चुके है.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):- Cards:- Eight of Cups 

जगह परिवर्तन कर अपनी यादों से दूर जाने का प्रयास कर सकते हैं. पुरानी यादों को भुलाना अभी आपके लिए मुश्किल हो सकता हैं. वैवाहिक जीवन में आप दोनों अब उस मोड़ पर आ चुके है. जहां से केवल अलग ही हुआ जा सकता है. कुछ पाने के लिए काफी कुछ खोना भी पड़ सकता हैं. मनवांछित इच्छा की पूर्ति के बाद भी मन में पूर्ण प्रसन्नता नही हैं. कुछ अधूरापन महसूस कर सकते हैं. नए व्यवसाय को शुरू कर खुद को व्यस्त रखने का प्रयास अच्छा है. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती हैं. सब कुछ खोने के बाद जब नाउम्मीदी ने चारों तरफ से घेरना शुरू कर दिया. तभी अचानक से किसी शुभ समाचार ने राहत का काम किया है. नई परियोजना के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है. जो आपके लिए अभी बेहतर साबित होगा. खुद के मन में उत्साह और जोश का संचार कर इस नई परियोजना को सफल बनाने के लिए कमर कस चुके है. अचानक से कही से पैसों की अच्छी आवक शुरू हो गई है. सभी लोग आपके बदले स्वभाव को देखकर हैरान हो सकते हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पेट में लगातार बने दर्द के चलते कुछ जरूरी जांचे लिखी गई है. गर्भवास्था के अंतिम चरण में मन को शांत और स्थिर रखने का प्रयास आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा. 

आर्थिक स्थिति: अचानक से लॉटरी या पुरस्कार के रूप में मिली धन राशि को सही जगह निवेश कर सकते है. अनावश्यक खर्चे न करें. 

रिश्ते: जीवनसाथी से अलगाव हो सकता है.  दोनों के परिजन इस बात से खफा हो सकते है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement