तुला (Libra):- Cards:- Page of swords
आपके विचारों में काफी उलझन चल रही है. जिसके चलते ऐसा महसूस हो सकता हैं, कि जैसे आपको किसी ने तूफान के बीचों बीच छोड़ दिया हैं. चारों तरफ आपको अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा हैं. आपको इस स्थिति से बाहर निकाने के लिए अपनी सोच में बदलाव लाइए. किसी नए कार्य को शुरू कर चुके है. जिसके कारण व्यस्तता ज्यादा हो रही हैं. अपने व्यवहार में गंभीरता और धैर्य लाने का प्रयास करें. अपने बचपने को छोड़कर अपने कार्यों में पूरी तरह सफल होने का प्रयास करें. आगे आपके लिए कुछ नए अवसर आ रहे हैं. जो आगे चलकर आपको बेहतर प्रतिफल देंगे. आपकी मेहनत और कार्यशैली आपके सहयोगियों को प्रभावित करती हैं. आपके प्रेम संबंध में आपके नकारात्मक सोच के चलते कुछ दूरी आ गई हैं. आप अपने अहम के चलते सामने वाले से बातचीत नहीं कर रहे है. यदि रिश्ते को बचाने की खातिर थोड़ा झुकना पड़े. तो इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए. किसी की गलत मंशा के चलते यदि आपके रिश्तों में दरार आ रही हो. तो उस व्यक्ति या स्थिति को नजरंदाज करें.
स्वास्थ्य: खानपान में परहेज न करने के कारण मधुमेह काफी बढ़ सकती हैं. आप पर चिकित्सक की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ रहा है.
आर्थिक स्थिति: संतान की उच्च शिक्षा को लेकर चिंतित है. काफी धन की आवश्यकता पड़ सकती है.
रिश्ते: परिवार में किसी नए मेहमान के आगमन से माहौल खुशनुमा हो चला हैं. भाई बहनों के साथ संबंधों में मधुरता आ रही है.
दिशा भटनागर