सिंह (Leo):- Cards:- Five of wands
किसी को नुकसान पहुंचाये बिना अपने कार्य को सफलतापूर्वक आगे ले जाना यही आपकी काबिलीयत है. हो सकता हैं, कि सामने वाला आपको परेशान करने की मंशा रखता हो. आप कभी भी उनकी मंशा को सफल नहीं होने देते. आपकी यही समझदारी आपके लिए कुछ अच्छे अवसर लेकर आ सकती हैं. कुछ स्थिति में सब कुछ विपरीत होता नजर आ रहा है. ऐसी परिस्थिति में छोटी-छोटी चीजों को गंभीरता से सुलझाना तथा विचारों की उलझन से मुक्त होकर शांत भाव से फैसले लेने में ही समझदारी होगी. परिवार में संपत्ति के कारण कुछ परेशानियां हो सकती हैं. विवाद की स्थिति भी निर्मित होने की संभावना हैं. ऐसी स्थिति में अपने आप को शांत रखना और बीच में ना पड़ना आपके लिए हितकर साबित होगा. जब तक स्थिति आपके नियंत्रण में है. तब तक किसी भी तरह का विवाद ना करें. जिस स्थान पर आप कार्यरत हैं, उससे बाहर या विदेश से भी आपके लिए अवसर निकाल कर आ सकते हैं. किसी से भी विवाद को ना बढ़ाएं. ये आपको अच्छे अवसरों से दूर कर सकता हैं.
स्वास्थ्य: किसी से हाथापाई होने की संभावना बन रही है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. वाहन चलाते समय जल्दबाजी न करें.
आर्थिक स्थिति: किसी से लिया गया कर्ज समय पर चुका ना पाने के कारण सामने वाला आपको तंग कर सकता हैं. दूसरों की देखा देखी व्यर्थ के खर्चे न करें.
रिश्ते: प्रिय के परिजन विवाह के लिए सहमति नहीं दे रहे हैं. आप दोनों मिलकर अपने प्रियजनों को मनाने की कोशिश करें.
दिशा भटनागर