वृषभ(Taurus):- Cards:- The Star
व्यवसाय में आ रही रुकावटें तनाव को बढ़ती जा रही हैं. इस समस्या से बाहर निकलने के लिए कुछ अनुभवी लोगों के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं. हो सकता हैं, कि अभी किसी ऐसे व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो. जो आपको अंधेरे में रोशनी की किरण जैसा अनुभव कराएं. जल्द ही आप अपनी सभी परेशानियों से बाहर आया हुआ महसूस करेंगे. विवाह के लिए आए रिश्तों में से एक रिश्ता सभी परिजनों और आपकी इच्छानुसार ही हैं. सब लोगों की सहमति से इस रिश्ते के लिए बात आगे बढ़ाई जा सकती हैं. कहीं न कहीं अटके हुए कार्यों में अब थोड़ी उम्मीद नजर आने लगी है. कार्यों के पूरा होने में तेजी आने लगी हैं. संतान की बिगड़ती संगत और शिक्षा के प्रति उदासीनता आपकी सहनशक्ति को कम कर सकती हैं. कार्य क्षेत्र में आ रहे कुछ नए अवसर आर्थिक लाभ को लेकर आ रहे हैं. नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं. नौकरी में पदोन्नति भी मिल सकती हैं.
स्वास्थ्य: आंखों में जलन होने से पानी निकालने की शिकायत हो सकती हैं. गर्भवती महिलाओं को इस मौसम में अपना खास ख्याल रखना चाहिए.
आर्थिक स्थिति: धन की आवक जावक बनी रहेगी. मनचाही वेतन वृद्धि हो सकती हैं.
रिश्ते: परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
दिशा भटनागर