Tarot Rashifal 03 May 2025 Mithun(Gemini): मिथुन राशि वालों को मिल सकता है ऐसा धन, लापरवाही से बचें

Tarot Rashifal 03 May 2025 Mithun(Gemini): कार्य क्षेत्र में चल रही स्थिति, जो अभी तक आपको सफलता नहीं प्राप्त करने दे रही थी. उन चुनौतियों का सामना आप हिम्मत और साहस से कर सकेंगे.

Advertisement
Gemini Tarot Horscope Gemini Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मिथुन (Gemini):- Cards:- The Fool 

जीवन में कुछ नयापन आता नजर आ रहा हैं. ये नए दोस्त, नया काम नए रिश्ते या नई जगह पर जाना कुछ भी हो सकता हैं. यह  बदलाव  आपको नया जोश और उमंग महसूस करा सकता हैं. हो सकता हैं, कि अभी तक खुद के निर्णय लेने की क्षमता आपमें नहीं थी. पर अब आप स्वयं अपने निर्णय ले सकेंगे. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात नए प्रेम संबंध को जन्म दे सकती हैं. आपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए किसी नए कौशल से संबंधित शिक्षा प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में चल रही स्थिति, जो अभी तक आपको सफलता नहीं प्राप्त करने दे रही थी. उन चुनौतियों का सामना आप हिम्मत और साहस से कर सकेंगे. जीवन को नए सिरे से जीने का तरीका आपने सीख लिया है. आने वाले बदलाव के साथ खुद को और बेहतर बनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. संतान की उच्च शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान के चयन कर रहे हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपको किसी बड़ी परेशानी में डाल सकती हैं. रात के समय वाहन चलते समय सजग रहें. 

आर्थिक स्थिति: कुछ नए धन प्राप्ति के साधन प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. धन का निवेश सोच समझकर करें. 

रिश्ते: पुराने मित्रों के साथ किसी मित्र की शादी में शामिल हो सकते हैं. पिता के साथ अपने रिश्ते में मजबूती ला सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement