वृषभ (Taurus):- Cards:- Eight of Pentacles
कभी भी किसी की बातों पर तुरंत प्रतिक्रिया न दें. हो सकता है कि दूसरे का भला करते हुए आपका बुरा हो जाएं. दूसरों की बातों को लेकर जरूरत से ज्यादा न सोचें. हमारे चारों ओर क्या हो रहा है, इससे विचलित ना हो. आपका ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर होना चाहिए. किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करने की सोच रहे हैं. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कुछ नई चीज़ें सीखने की आवश्यकता है. किसी नई नौकरी या व्यवसाय की शुरुआत शीघ्र ही हो सकती हैं. अधीरता या जल्दबाजी अच्छे अवसर हाथ से निकल सकती हैं. समय अनुकूल है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसी स्थितियां या लोग जो आपके कार्य को प्रभावित कर सकते हैं. उनकी संगत से दूर रहने का प्रयास करें. आपकी योग्यता या क्षमता की अनुसार कोई नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं. कुछ क्षेत्रों में बिलकुल नए अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. जरूरत है, स्वयं पर विश्वास करने की. लोगों की आलोचना से परेशान न हो.
स्वास्थ्य : तबीयत थोड़ी खराब हो सकती है. खानपान की अनियमितता से पेट से जुड़ी कुछ परेशानी हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने के सभी प्रयास कर रहे हैं. किसी को इस समय धन उधार ना दें.
रिश्ते : जीवन को सफल बनाने की चाह में रिश्तों से दूर का सकते हैं. पति के साथ कहीं यात्रा पर जा सकती हैं.
दिशा भटनागर