Tarot Rashifal 03 May 2025 Kanya(Virgo): कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 03 May 2025 Kanya(Virgo): जल्द ही जीवन में सुखद परिवर्तन होता हुआ नजर आएगा. व्यवसाय को आगे बढ़ने का प्रयास करें. समय पर कार्य पूरा न होने के कारण अपेक्षाकृत सफलता मिलने की संभावना कम है.

Advertisement
VIrgo Tarot Horscope VIrgo Tarot Horscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कन्या (Virgo):- Cards:- Death

अपने खास मित्र की दोस्त के साथ आपके प्रेम संबंधों को लेकर काफी गलतफहमियां उत्पन्न हो गई हैं. मित्र ने आपको काफी भला बुरा कह दिया हैं. सारी स्थितियां ऐसी बन गई हैं. कि सच कही नजर हो नहीं आ रहा. जिसके चलते प्रेम संबंध और दोस्ती दोनों में ही दरार नजर आने लगी हैं. ऐसे रिश्ते या ऐसे लोग जो आपको बार-बार धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं. उनके साथ अपने रिश्तों की समाप्ति करना ही बेहतर साबित होगा. नए संबंध एवं नए रिश्तों की शुरुआत करने का प्रयास कीजिए. यह वक्त बदलाव का है. जल्द ही जीवन में सुखद परिवर्तन होता हुआ नजर आएगा. व्यवसाय को आगे बढ़ने का प्रयास करें. समय पर कार्य पूरा न होने के कारण अपेक्षाकृत सफलता मिलने की संभावना कम है. इस असफल प्रयास का असर अपने आगे के कार्यों पर ना पड़ने दें. कभी-कभी समय अनुकूल न होने के कारण कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त नहीं हो पाती हैं. आने वाला समय बेहतर अवसर और बेहतर परिस्थितियों लेकर आएगा. अतीत की यादों से दूर जाकर उन सभी अवसरों को प्राप्त करने का प्रयास करें लोगों की बातों को अनसुना करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पैरों पर कोई भारी वस्तु गिरने से काफी चोट आ गई है. सिर पर लगी पूर्व में कोई चोट पुनः दर्द दे रही है. 

आर्थिक स्थिति: धन की आवक ठीक रहेगी. माता-पिता से कुछ कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ नए व्यवसाय की शुरुआत करने का प्रयास करेंगे. 

रिश्ते: कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. प्रेम संबंध में पहले से अधिक मधुरता आएगी. परिवार के साथ संबंध और मजबूत होंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement