वृश्चिक टैरो राशिफल (Scorpio Tarot Horoscope Today) 14 august 2022: परिवार से जुड़े पुराने वाद विवाद सुलझ सकते है, खान पान में लापरवाही से बचें

Kajari Teej Scorpio tarot horoscope today 14 august 2022: कार्यक्षेत्र में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आपका फोकस काम से ज्यादा आमदनी पर रहेगा. नौकरीपेशा वालों को घबराने की जरूरत नहीं है क्यूँकि आप लोगों को मेहनत के अनुसार ही फल मिलेगा.  व्यापार के सिलसिले में अनुकूल परिणाम मिलेंगे खासतौर से स्टील इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आज फायदा हो सकता है.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

वृश्चिक (Reverse of fool)

कार्यक्षेत्र
आज आयत -निर्यात के क्षेत्र में कदम बढ़ा सकते है .नए लोगों से मुलाक़ात नए आयाम तय कर सकती है .कार्यक्षेत्र में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आपका फोकस काम से ज्यादा आमदनी पर रहेगा. नौकरीपेशा वालों को घबराने की जरूरत नहीं है क्यूँकि आप लोगों को मेहनत के अनुसार ही फल मिलेगा.  व्यापार के सिलसिले में अनुकूल परिणाम मिलेंगे खासतौर से स्टील इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आज फायदा हो सकता है.

Advertisement

आर्थिक
आज लाभ की सूचना से आपको और आपके परिजनों को ख़ुशी होगी ,आपको नए अवसर मिलेंगे जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित होंगे ǀआप परिवार या घर की बनावट में कोई बदलाव लाने के बारे में सोच सकते हैं ǀ किसी को पैसे उधार आज ना दें. किसी और के साथ काम में पैसे लगाने से पहले एक बार सोच विचार ज़रूर कर लें.

पारिवारिक

धर्म संबंधी कोई ना कोई कार्यकम पूजा व पाठ इत्यादि बना रहेगा. दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है.सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. रिश्तेदारों से आपके रिश्ते बेहतर होंगे और उनका सहयोग भी आपको मिलेगा. परिवार से जुड़े पुराने वाद विवाद सुलझ सकते है और कोर्ट के मामलों से भी छुटकारा प्राप्त होगा. नए मित्रों से मुलाकात हो सकती है

Advertisement

प्रेम संबंध

जीवनसाथी का सहयोग आपके कई कार्य में सहायक रहेगा साथ ही घर का वातावरण भी अनुशासन और मर्यादा में रहेगा .आज लव रिलेशन में जो लोग है उन्हें अपने पार्ट्नर को मानने में थोड़ी महनत करनी पड़ सकती है .

 
स्वास्थ्य
आज के दिन स्वास्थ्य में पहले से सुधार होगा. पुरानी आदतों से या खान पान में लापरवाही आपको नुक्सान पहुंचा सकती है कोशिश करें अपने दिनचर्या के हर कार्य को व्यवस्थित कर लें. अगर यात्रा करने जा रहे है तो चोट आदि लगने से बचे. वाहन संभलकर चलाएं


उपाय :ॐ मंत्र का उच्चारण करें
 शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 17

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement