वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Strength
प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का कौशल आप में है. इस छुपी हुई प्रतिभा को सबके सामने ला सकते है. जिसके चलते कभी भी कठिन परिस्थितियों का सामना करते समय विचलित नहीं होते हैं. हर परिस्थिति में कुछ ना कुछ सकारात्मक बात ढूंढ ही लेते हैं. इस बात की उच्च अधिकारी काफी सराहना करते आए है. आपका इस तरह का सकारात्मक पूर्ण व्यवहार और सामने वाले को समझने की कला लोगों को आकर्षित करती आ रही है. कार्य क्षेत्र के सभी लोग इस व्यवहार की तारीफ करते आए हैं. संभव हैं, कि किसी योजना में किसी नए व्यक्ति के साथ कार्य करना पड़ें. उस स्थिति में सामने वाले के साथ अपनी कार्यशैली और योग्यता को बिना प्रभावित किए बिना सामंजस्य स्थापित करना हिम्मत का कार्य होगा. जोखिम पूर्ण कार्य बिना किसी सावधानी के न करें. किसी के साथ विवाद को ना बढ़ाएं. दूसरों को खुद पर निर्भर न बनाएं. बड़े बुजुर्ग लोगों के साथ उनके अनुभव साझा करें. गलतियों को सुधारने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य: तेज धार वाली चीजी से कार्य करते समय सावधानी रखें. चोट लग सकती है.
आर्थिक स्थिति: किसी लॉटरी के खुलने पर अच्छी खासी धनराशि प्राप्त हो सकती है. इस धनराशि का उपयोग समाज सेवा में कर सकते है.
रिश्ते: परिजनों के साथ बुरे वक्त में साहस और हिम्मत के साथ खड़े रहें. इससे संबंधों में मधुरता और प्रगाढ़ता लंबे समय तक बनी रहेगी.
दिशा भटनागर