Sagittarius Yearly Horoscope 2022: गलतफहमियां बिगाड़ सकती हैं परिवार का माहौल, धनु के लिए कैसा रहेगा 2022?

Dhanu Rashifal 2022: धनु राशि के जातक इस साल लापरवाही करने की आदत छोड़ दें. नए साल 2022 में आपको कार्य क्षेत्र में भरपूर सफलता मिलेगी. आपके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी आपको भरपूर सहयोग देंगे. इस समय अपने करीबियों से करियर में प्रगति करने तथा लगातार आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा. इससे आपकी तरक्की होगी तथा धन लाभ होगा. अप्रैल के बाद स्थिति में परिवर्तन आ सकता है. ऐसे में इस दौरान आप नया काम शुरू कर सकते हैं.

Advertisement
Dhanu Rashifal 2022 Dhanu Rashifal 2022

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • वित्तीय स्थिरता का होगा अनुभव
  • व्यवसाय में पैसा लगाने से बचें

Sagittarius/Dhanu, New year 2022 Rashifal: धनु राशि जातकों का परिवारिक जीवन इस वर्ष अच्छा रहेगा. परिवार में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा. परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. साल 2022 में घर में धार्मिक कार्यक्रम होने की संभावना है. शादीशुदा जिंदगी और लव लाइफ की बात करें तो साल की शुरुआत में जनवरी में सूर्य का शनि के साथ मकर राशि में युति करना जीवन साथी के साथ कई तरह की गलतफहमियां पैदा कर सकता है. ऐसे में शब्दों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है.
 
निवेश से पहले कर लें जांच-पड़ताल
ज्योतिषी आचार्य डॉ. विनोद बताते हैं कि धनु राशि के लिए साल 2022 प्रेम और स्वास्थ्य के लिए उत्तम है. साल की शुरुआत में ही मंगल का धनु राशि में गोचर करने से ऐसे जातकों का लग्न सक्रिय होगा और सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य में वृद्धि होगी. धनु राशि वालों के लिए इस वर्ष वित्तीय स्थिरता का अनुभव होगा. यह साल निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. गुरु बृहस्पति  पूरे वर्ष भाग्य का आशीर्वाद देंगे. फरवरी से जून तक मेहनत के अनुसार परिणाम हासिल होगा. इस साल लापरवाही करने की आदत छोड़नी होगी.  आपके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी आपको भरपूर सहयोग देंगे. इस समय अपने करीबियों से करियर में प्रगति करने तथा लगातार आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा. इससे आपकी तरक्की होगी तथा धन लाभ होगा. अप्रैल के बाद स्थिति में परिवर्तन आ सकता है. ऐसे में इस दौरान आप नया काम शुरू कर सकते हैं. सितंबर के बाद सकारात्मक रहने की उम्मीद है. किसी भी जगह निवेश करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें. साथ ही किसी जोखिम भरे व्यवसाय में पैसा लगाने से बचें. नवंबर में आपको विदेश यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है.

Advertisement
ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद

 प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातक अपनी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे. वर्ष 2022 में आपको अपने मेहनत का विशेष फल मिलेगा क्योंकि वर्ष के प्रारंभ में राहु धनु राशि से छठे भाव में विराजमान होने पर आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता देगा. यदि आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए अप्रैल से जून के मध्य और फिर सितंबर का महीना बेहद शुभ रहेगा.


स्वास्थ्य ना बरतें लापरवाही
धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2022 स्वास्थ्य के लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा. स्वास्थ्य इस वर्ष काफी बेहतर रहेगा. हालांकि शनि ग्रह बीच-बीच में कुछ कष्ट देते रहेंगे लेकिन कोई बड़ा रोग नहीं होगा. स्वास्थ्य के मामले में कोई भी लापरवाही ना बरतें क्योंकि राहु के पांचवें भाव में स्थित होने की वजह से आपको पेट की समस्या हो सकती है. नियमित रूप से व्यायाम करना काफी लाभकारी होगा.

Advertisement

करें ये उपाय 
धनु राशि के जातकों को गुरुवार को पीला वस्त्र धारण करना चाहिए. साथ ही लाल, सफेद, नारंगी रंग आपके लिए अनुकूल हैं. गुरुवार का व्रत रखना एवं विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना लाभकारी रहेगा. सूर्य भगवान को लाल रोरी एवं लाल पुष्प जल में डालकर अर्घ्य देना चाहिए. गुरुवार को जल में एक चुटकी हल्दी स्नान करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement