आज 30 अप्रैल 2025 का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): धनु वाले कामकाज में लोभ प्रलोभन से बचेंगे, आज के दिन करेंगे ये उपाय

Dhanu Rashifal 30 april 2025: सूझबूझ और सजगता से कार्य करने का समय है. आवश्यक कार्यों में तेजी दिखाएं. विपक्षियों की सक्रियता बनी रह सकती है. तर्कशीलता एवं तथ्यात्मक व्यवहार रखें. सबसे बनाकर चलें. सेवा कार्यों में गति बनी रहेगी. कामकाज में लोभ प्रलोभन से बचेंगे. नीति नियमों में सजग रहेंगे.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Sagittarius/Dhanu rashi, Aaj Ka Rashifal- अन्य पर जल्द भरोसा करने से बचें. सूझबूझ और सजगता से कार्य करने का समय है. आवश्यक कार्यों में तेजी दिखाएं. विपक्षियों की सक्रियता बनी रह सकती है. तर्कशीलता एवं तथ्यात्मक व्यवहार रखें. सबसे बनाकर चलें. सेवा कार्यों में गति बनी रहेगी. कामकाज में लोभ प्रलोभन से बचेंगे. नीति नियमों में सजग रहेंगे. श्रमशील व विनम्र रहेंगे. सावधानी बरतें. पेशेवरता और अनुशासन बढाएंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. उधार के लेनदेन से बचें. अवसरों को भुनाएंगे. लगन से कार्य करेंगे.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- अनुभवियों की सीख सलाह और समकक्षों के सहयोग से आगे बढ़ने का प्रयास रखें. पेशेवर मामले गति लेंगे. नौकरीपेशा बेहतर रहेंगे. कारोबार मिलाजुला रहेगा. वाणिज्यिक मामले संतुलित रहेंगे.

धन संपत्ति- बजट के अनुसार आगे बढ़ें. लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएं. स्थितियां सामान्य रहेंगी. सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें. परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखें. निरंतरता बनी रहेगी. श्रमशील रहेंगे. बहस विवाद से बचें.

प्रेम मैत्री- प्रेम और स्नेह के प्रयास बेहतर बने रहेंगे. रिश्तों में ऊर्जा भरेंगे. करीबी एवं मित्र प्रसन्न होंगे. सामंजस्यता समझदारी से आगे बढ़ेंगे. प्रियजनों की सुनेंगे. संबंधों में सकारात्मकता रखेंगे. मन की बात कहने में धैर्य दिखाएंगे. अवसर का इंतजार करेंगे. अपनों को मूल्यवान भेंट दे सकते हैं.

स्वास्थ्य मनोबल- सहनशीलता रखेंगे. दिखावे में नहीं आएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. उत्साह मनोबल ऊंचा होगा. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे.

Advertisement

शुभ अंक : 3 और 7      

शुभ रंग : पाइनेपल

आज का उपाय : सिद्धीविनायक भगवान श्रीगणेश जी की पूजा वंदना करें. हरी वस्तुओं का दान बढ़ाएं. प्रलोभन में न आएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement