आर्थिक राशिफल 19 दिसंबर 2021: मेष और तुला के लिए लाभ के संकेत, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

Arthik Rashifal Today 19 December 2021: मेष राशि के जातक श्रेष्ठ कार्यां को गति देंगे. अच्छे लाभ के संकेत बने हुए हैं. मिथुन के लिए चहुंओर की सफलता के संकेत हैं. जानें मेष से लेकर मीन तक का राशिफल. जानें क्या कहते हैं आपके सितारे...

Advertisement
Arthik Rashifal Today 19 December 2021 Arthik Rashifal Today 19 December 2021

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

1- मेष (Aries): मेष राशि के जातक शुभ सूचना साझा करेंगे. प्रबंधन के कार्य करेंगे. श्रेष्ठ कार्यां को गति देंगे. अच्छे लाभ के संकेत बने हुए हैं. समृद्धि बढ़ेगी. फोकस रखेंगे. पेशेवर संबंध संवरेंगे. चर्चाओं में रुचि लेंगे.

2- वृषभ (Taurus): वृष राशि के जातक की करीबियों की मदद में आगे रहेंगे. कार्य व्यापार में शुभता रहेगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे. कार्य व्यापार में तेजी बढ़ाएंगे. संपन्नता बढ़ेगी. विभिन्न कार्यां पर फोकस रहेगा. पेशेवर सफल रहेंगे. आय संवरेगी.

Advertisement

3- मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातक सभी का सहयोग पाएंगे. चहुंओर की सफलता के संकेत हैं. कार्य व्यापार में प्रभावी रहेंगे. लक्ष्य हासिल करेंगे. नए तरीके अपनाएंगे. विस्तार योजनाएं गति लेंगी. प्रस्ताव मिलेंगे.

4- कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातक लोभ और प्रलोभन में निवेश से बचें. लगन से कार्य करेंगे. व्यापार में सहज रहेंगे. लाभ सामान्य रहेगा. योजनाओं में जल्दबाजी से बचें. कार्य व्यापार में विस्तार होगा. पेशेवर मामलों धैर्य रखें. लेन-देन में सतर्क रहें.

5- सिंह (Leo): सिंह राशि के जातक सफलता का परचम फहराएंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में प्रभावी रहेंगे. करियर कारोबार अच्छा रहेगा. वाणिज्यिक मामलों में गति आएगी. पेशेवरों के लिए अवसर बढ़ेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

6- कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातक अति उत्साह से बचेंगे. व्यापार व्यवसाय में दृढ़ता मिलेगी. करियर में प्रभावशाली रहेंगे. आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा. वाणिज्यिक संबंध संवरेंगे. प्रतिस्पर्धा रखेंगे. सहजता से आगे बढ़ेंगे.

Advertisement

7- तुला (Libra): तुला राशि के जातक सभी क्षेत्रों में सकारात्मक रहेंगे. करियर कारोबार में उछाल बना रहेगा. भेंटवार्ता में बेहतर करेंगे. मौके भुनाएंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. विभिन्न आर्थिक मामले बनेंगे. व्यवसायिक अनुबंध बनेंगे.

8- वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातक जोखिमपूर्ण कार्यां से बचें. समय प्रबंधन का ध्यान रखें. कागजी कार्यां में सतर्क रहें. लाभ मध्यम रहेगा. रुटीन रखें. आर्थिक स्थिति पूर्ववत् रहेगी. नवीन मामलों में धैर्य रखें. स्मार्ट वर्किंग पर फोकस बढ़ेगा.

9- धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातक रचनात्मक कार्य करेंगे. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. महत्वपूर्ण कारोबारी प्रस्ताव आगे बढ़ सकते हैं. अवसर भुनाएंगे. साझेदारी फलेगी. सुविधाओं में वृद्धि होगी. आर्थिक मामलों में उम्म्मीद से अच्छा करेंगे. सहजता से कार्य करेंगे.

10- मकर (Capricorn): मकर राशि के जातक लापरवाही से बचें. व्यापार पर फोकस रहेगा. व्यापार में शुभता रहेगी. कामकाज में सामान्य रहेंगे. वाणिज्यिक संबंध हितकर रहेंगे. जल्दबाजी में निर्णय न लें. सक्रियता बढ़ाएं. आय-व्यय बढे़ंगे. शांति से चलें.

11- कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातक पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें. उद्योग व्यापार के मामले पक्ष में बनेंगे. शुभता बढ़त पर रहेगी. विभिन्न प्रयास हितकर रहेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय ले सकेंगे. प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. रचनात्मकता बढ़ेगी.

12- मीन (Pisces): मीन राशि के जातक भवन वाहन में रुचि लेंगे. कामकाज उम्मीद के अनुरूप रहेगा. कारोबारी अवसरों का लाभ उठाएंगे. नियमों का सम्मान करेंगे. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. लाभ संवार पर रहेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement