मेष राशि (Aries): निजी संबंधों में बढ़ेगी मिठास
मेष राशि के जातकों के लिए आज प्रेम पक्ष बहुत मजबूत बना रहेगा.आप अपने निजी संबंधों का भरपूर लाभ उठाएंगे और प्रियजनों के साथ आपकी करीबी बढ़ेगी.मन के मामले संवरने से आप उत्साहित रहेंगे और आपको शुभ संदेश प्राप्त होंगे.रिश्तों में बड़प्पन रखें और परिवार के साथ भ्रमण पर जाने की योजना बना सकते हैं.
वृष राशि (Taurus): अपनों की बातों पर दें ध्यान
वृष राशि वालों को आज अपने घर-परिवार के लोगों की बातों को गंभीरता से सुनना चाहिए.अपनों के साथ सहकार बनाए रखें और बड़ों से मिलने वाली सीख व सलाह को अनदेखा न करें.भावनात्मक मामलों में धैर्य बढ़ाने की आवश्यकता है.वाणी और व्यवहार में विनम्रता रखें
मिथुन राशि (Gemini): दांपत्य जीवन में सुख-सौख्य
मिथुन राशि के जातकों के पारिवारिक संबंध आज बेहतर होंगे और रिश्तों को नई ताकत मिलेगी.मित्रों के साथ आपकी घनिष्ठता बढ़ेगी और आप सबको साथ लेकर चलेंगे.आज अपनों का विश्वास और साथ आपको प्राप्त होगा.
कर्क राशि (Cancer): प्रेम में धैर्य रखना है जरूरी
कर्क राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों में आज कुछ असहज स्थिति उत्पन्न हो सकती है.मन की बात कहने में जल्दबाजी न करें और वार्ता के दौरान धैर्य बनाए रखें.सिंह राशि राशि वालों को हर्ष के मौके मिलेंगे, जानें अन्य राशियों का हाल
सिंह राशि (Leo): हर्ष और आनंद के मौके
सिंह राशि के जातकों का भावनात्मक पक्ष आज सुखद रहेगा.मित्रों से संपर्क बढ़ेगा और आप खुशियों को साझा करेंगे.रिश्तों में भरोसा बना रहेगा और मन की बात कहने के लिए दिन अच्छा है.सहयोगियों का साथ मिलने से आपके आपसी संबंध और भी ज्यादा मजबूत होंगे.
कन्या राशि (Virgo): प्रियजनों की भावनाओं का करें सम्मान
कन्या राशि वालों को आज प्रेम संबंधों में उतावली दिखाने से बचना चाहिए.परिवार में सामंजस्य बनाए रखने की कोशिश करें और भेंटवार्ता में पहल न करें.धैर्य और बड़प्पन बनाए रखना आपके लिए जरूरी है.मित्रों से भेंट होगी, लेकिन निजी मामलों में दूसरों पर विश्वास बनाए रखें.
तुला राशि (Libra): बढ़ेगा बंधुत्व का भाव
तुला राशि वालों के लिए आज करीबियों का समर्थन उत्साह बढ़ाने वाला होगा.संबंधियों के साथ आप सुखद समय बिताएंगे और अतिथि सत्कार में व्यस्त रह सकते हैं.रिश्तों में सहजता और संतुलन बनाए रखते हुए आप सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.उत्सव में शामिल होने का अवसर मिल सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio): स्वजनों को करेंगे सरप्राइज
वृश्चिक राशि के जातकों को आज परिजनों का पूरा साथ और समर्थन मिलेगा.प्रेम-स्नेह में वृद्धि होगी और आप उत्सव जैसे आयोजनों में शामिल हो सकते हैं.प्रिय व्यक्ति से भेंट होने के योग हैं और आप अपने स्वजनों को कोई सरप्राइज भी दे सकते हैं.रक्त संबंध आज बल पाएंगे.
धनु राशि (Sagittarius): शुभता और स्नेह का संचार
धनु राशि के जातकों का प्रेम पक्ष आज संवरता हुआ नजर आ रहा है.निजी संबंधों में विश्वास बढ़ेगा और चहुंओर शुभता का संचार होगा.आप सभी की भावनाओं का सम्मान करेंगे जिससे परस्पर स्नेह बढ़ेगा.संवाद और संचार के मामलों में आप आज पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
मकर राशि (Capricorn): रिश्तों में खामियों को करें अनदेखा
मकर राशि वालों को आज रिश्तों में विनय और विवेक बनाए रखने की जरूरत है.व्यक्तिगत संबंधों में सहज रहें और दूसरों की छोटी-मोटी खामियों को अनदेखा करें.आप अपने प्रियजनों को कोई उपहार या सरप्राइज दे सकते हैं
कुंभ राशि (Aquarius): रिश्तों में समर्पण और खुशी
कुंभ राशि वालों के लिए मन के मामले आज सुखद रहेंगे और रिश्ते संवरेंगे.आत्मविश्वास बढ़ने से आप अपने प्रियजनों के समक्ष जरूरी बात कह पाएंगे.मित्रों को प्रभावित करने में आप सफल रहेंगे और भ्रमण पर भी जा सकते हैं.
मीन राशि (Pisces): व्यवहारिक पक्ष होगा मजबूत
मीन राशि के जातक आज प्रेम और स्नेह से अपने संबंधों को मधुर बनाएंगे.चर्चा और संवाद के दौरान आपका व्यवहारिक पक्ष मजबूत रहेगा.आप अपने प्रियजनों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे जिससे साख और विश्वास बढ़ेगा.
अरुणेश कुमार शर्मा