Aaj ka Love Rashifal 06 May 2025: कर्क राशि वालों को मिलेगा प्रियजनों का साथ, जानें अन्य राशियों का हाल

Love Horoscope Today, Aaj 06 May 2025 Ka Love Rashifal: प्रियजनों का साथ मिलेगा. अपनों में मान सम्मान बनाए रखेंगे. संस्कारों पर जोर रहेगा. हर बात जिम्मेदारी से आगे बढ़ाएंगे. रिश्ते में संवार रहेगी. मित्रगण सहयोगी होंगे. घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. रक्त संबधों को ऊर्जा मिलेगी. वाणी व्यवहार में सहज रहेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे.

Advertisement
आज का लव राशिफल आज का लव राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मेष - प्रेम प्रदर्शन उम्मीद से अच्छा रहेगा. करीबियों के साथ यात्रा पर जाएंगे. सुख सौख्य से समय बिताएंगे. प्रियजनों के विश्वास को बल मिलेगा. परिजनों से मेलजोल में रुचि रहेगी. भावनात्मक रूप से मजबूती पाएगा. निजी विषयों में प्रभावी रहेंगे. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. 

वृष - भावनात्मकता के मामले सकारात्मक रहेंगे. निजी विषयों में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. उचित अवसर पर राय रखेंगे. अपनों के साथ वाद विवाद में नहीं उलझेंगे. रिश्तों में विनम्र रहेंगे. समता संतुलन बढ़ाएंगे. स्पष्टता से बात कहेंगे. मित्रों व शुभचिंतकों से भेंट होगी.

मिथुन - प्रियजन सहयोगी होंगे. बड़ों का सम्मान रखेंगे. रिश्तों में विनम्रता व सहजता रहेगी. भावनात्मक विषयों में निर्णय लें सकेंगे. मित्र का भरोसा जीतेंगे. मनप्रसन्न रहेगा. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सुखद परिणाम बनेंगे. रक्त संबंधी सहयोगी रहेंगे. प्रेम नेह को बल मिलेगा. प्रिय से भेंट होगी. 

Advertisement

कर्क - प्रियजनों का साथ मिलेगा. अपनों में मान सम्मान बनाए रखेंगे. संस्कारों पर जोर रहेगा. हर बात जिम्मेदारी से आगे बढ़ाएंगे. रिश्ते में संवार रहेगी. मित्रगण सहयोगी होंगे. घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. रक्त संबधों को ऊर्जा मिलेगी. वाणी व्यवहार में सहज रहेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे.

सिंह - प्रेम स्नेह के मामलों में पहल बनाए रखेंगे. रिश्तों में उत्साहित रहेंगे. साझा भावना रखेंगे. अन्य की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. बड़ी सोच बनी रहेगी. घर शुभता का संचार बना रहेगा. संबंध में वृद्धि होगी. प्रियजनों के साथ सुखद पल बिताएंगे. परस्पर विश्वास बढ़ेगा. 

कन्या - निजी चर्चा एवं संवाद में सतर्क रहें. विभिन्न गतिविधियों में उतावली से बचें. भावनात्मक विषयों में धैर्य रखें. प्रतिष्ठा बनी रहेगी. मित्रों का विश्वास जीतेंगे. रिश्तेदारों का साथ सहयोग बना रहेगा. सबसे बनाकर चलेंगे. संबंध सामान्य रहेंगे. मेलजोल बढ़ेगा. प्रियजनों की अनदेखी से बचें. रिश्तेदारी बढ़ेगी.  

Advertisement

तुला - प्रेम में उत्साह दिखाएंगे. रिश्तों सहजता बनी रहेगी. मित्रों का समर्थन पाएंगे. संबंधों में सकारात्मकता बढ़ेगी. प्रियजनों के साथ भ्रमण पर जा सकते हैं. मन की बात कहेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. भाव प्रदर्शन के अवसर बनेंगे. निजी मामलों में धैर्य रखेंगे. सामंजस्य बना रहेगा. 

वृश्चिक  -  प्रियजन से भेंट बनी रहेगी. रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. मन के मामले पक्ष में बनेंगे. आकर्षण बनाए रखेंगे. भावनात्मक मामलों में अनुभवियों की सीख सलाह रखेंगे. संबंधों में सामंजस्यता बनाए रखेंगे. अपनों से सुख सौख्य साझा करेंगे. समता संतुलन से आगे बढ़ेंगे. मित्र सहायक होंगे. 

धनु -  करीबियों के बीच भरोसा बढ़ा रहेगा. स्मरणीय पल निर्मित होंगे. बड़़प्पन बनाए रखेंगे. संबंधों में सकारात्मकता रखेंगे. मन की बात कहेंगे. रिश्तों में सहज रहेंगे. संबंधों में शुभता रहेगी. प्रियजनों की बात सुनेंगे. समता सामंजस्य बढ़़ाएंगे. प्रेम के मामले मजबूत बनाएंगे. 

मकर - पारिवारिक विषयों में फोकस बढ़ाएंगे. साख सम्मान बनाए रहेंगे. कुल कुटुम्ब से करीबी बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में सतर्क रहेंगे. बड़़प्पन से आगे बढ़ेंगे. रक्त संबंधों में सुधार होगा. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. सबको साथ लेकर चलें. वाणी व्यवहार में मधुरता रखें. प्रियजनों से भेंट व स्नेह बनाए रखें.

कुंभ - शुभचिंतकों इच्छा का सम्मान करेंगे. मित्र की भावनाओं का आदर रखेंगे. घर में सुख सौख्य रहेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. संबंधों में ऊर्जा रहेगी. प्रिय से भेंट होगी. निजी मामले बेहतर रहेंगे. परस्पर सामंजस्य बढ़ाएंगे. दाम्पत्य में शुभता बढ़ेगी. मित्रों का साथ विश्वास पाएंगे. प्रिय का विश्वास पाएंगे.

Advertisement

मीन - भावात्मक वार्तालाप में सहजता बढ़ेगी. संवेदनशीलता बनाए रखेंगे. करीबियों में आपसी विश्वास बना रहेगा. प्रिय की बातों को अनदेखा न करें. विनय विवेक बनाए रखें. अपनों से बहस से बचें. दिखावे से बचेंगे. आत्मानियंत्रण रखेंगे. करीबियों का ख्याल रहेगा. सजगता बनाए रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement