Singh Tarot Rashifal 16 January 2026: सिंह राशि वाले खर्चों में पाएंगे बड़ा सुधार, कार्यों में स्वत: आने लगेगी तेजी

Aaj ka Singh (Leo) Tarot Card Horoscope, 16 January 2026: विचारों में नकारात्मकता न आने दें. अपने निर्णय को पुनः विचार करें. जानबूझकर किसी को दुःख न पहुंचाएं. आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं. इस समय शेयर बाजार में धन न लगाएं.

Advertisement
leo horoscope leo horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:04 AM IST

सिंह (Leo):-
Cards: Five of pentacles 

किसी एक गलत फैसले के चलते आर्थिक संकट में फंस सकते है. हालांकि ये फैसला परिजनों की भलाई के लिए ही लिया गया. फिर भी सभी लोग इस समय इसका विरोध कर सकते है. जिसके चलते मानसिक तनाव बढ़ सकता है. कार्य क्षेत्र में किसी बड़ी परियोजना का कार्यभार अचानक से आपके ऊपर आ सकता है. इस स्थिति के लिए तैयार न होने के कारण परेशान हो सकते है. विचारों में नकारात्मकता न आने दें. अपने निर्णय को पुनः विचार करें. जानबूझकर किसी को दुःख न पहुंचाएं. आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं. इस समय शेयर बाजार में धन न लगाएं. आर्थिक संकट बढ़  सकता है. संभव हैं, कि कुछ संपत्ति बेचना पड़ जाएं. किसी संपत्ति किसी संपत्ति को खरीदने बेचने का सौदा इस समय ना करें. समय की प्रतिकूलता समाप्त होते ही कार्यों में स्वत: तेजी आने लगेगी.  रुके हुए कार्य बनते हुए नजर आएंगी. जिससे स्थितियों में परिवर्तन आने लगेगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: कभी-कभी समस्या की गंभीरता हम समझ नहीं पाते हैं. जिससे बड़ी दिक्कत हो सकती है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करें. खर्चों पर काबू पाएं. 

रिश्ते: आपके जीवन में कुछ रिश्ते ऐसे आवश्यक होते हैं. जो परिवार या करीबी लोगों से सम्बन्धित नहीं होते है. फिर भी महत्वपूर्ण होते है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement